देश में कोरोना के 10 नए मामले आए सामने
देश में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। 10 और नए मामले सामने आने के बाद अब तक इससे 147 लोगों के संक्रमित होने की सूचना है जिसमें अलग-अलग राज्यों के लोग शामिल हैं। उप्र के गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा व केंद्र शासित लद्दाख में दो-दो लोग और कोरोना वायरस से संक्रमित (पॉजिटिव) पाए गए हैं। मंगलवार को बंगाल में भी कोरोना से संक्रमित होने का पहला मामला सामने आया। वहीं कर्नाटक में भी एक 67 साल की महिला को कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया जिसके बाद राज्य में इससे संक्रमित लोगों की संख्या 11 हो गई है। इस संक्रमण के फैलने से रोकने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने सभी पर्यटक स्थलों, मंदिरों, दफ्तरों को बंद कर घर से काम करने के निर्देश जारी किए हैं वहीं मध्यप्रदेश व अन्य राज्यों में भी ऐसी हर जगह को बंद कर दिया गया है जहां भीड़ एकत्रित हो सकती है।
पुणे में एक और मामला सामने आया है। जिला मजिस्ट्रेट नवल किशोर राम ने कहा है कि फ्रांस से लौटे शख्स में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है।
कोरोना वायरस की रोकथाम में जुटी सरकार ने अब अफगानिस्तान, मलेशिया और फिलीपींस से हवाई जहाज के भारत आने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है।
कोरोना को देखते हुए जम्मू कश्मीर में मशहूर गार्डन्स Bagh-e-Bahu Garden, Jammu & Bagh-e-Bhour Garden को 31 मार्च तक बंद रखने का फैसला किया गया है।
पुणे में एक आर्मी अफसर और अन्य महिला को सेल्फ क्वारंटाइन में रखा गया है।
नवरात्र आ रहे हैं और इससे पहले माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ रमेश कुमार ने कहा है कि सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं लेकिन भक्तों से अपील है कि वो संभव हो तो अपनी यात्रा रद्द कर दें।
मुंबई फिल्म सिटी में कोरोना के कारण हर तरह की शूटिंग 31 मार्च तक के लिए रोक दी गई है।
पश्चिम बंगाल में भी कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है और इसका पहला मरीज सामने आया है। यूके से हाल ही में लौटा यह युवक कोरोना संक्रमित पाया गया है।
देश में कोरोना वायरस के नए मरीज सामने आ रहे हैं, अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है।