बदल गए डेबिट और क्रेडिट कार्ड के लिए नए नियम, जानें कैसे घर बैठे तय करें लिमिट और चालू करें कार्ड
SBI, ICICI, HDFC या किसी और बैंक का Credit और Debit Card यूज करते है तो संभल जाएं क्योंकि 16 मार्च यानी आज से क्रेडिट और डेबिट कार्ड के इस्तेमाल से जुड़े कई नियम बदल गए हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने जनवरी में कार्ड से लेनदेन को ज्यादा सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से नए नियमों का एलान किया था, जो सोमवार से प्रभावी हो गए हैं। नए नियमों से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों तरह के लेनदेन प्रभावित होंगे। अगर आपने 16 मार्च के पहले तक अपने कार्ड से लेनदेन नहीं किया है तो आपकी भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इसके बाद आप अपने Credit या Debit Card से लेनदेन की सीमा तय करने के साथ इन्हें बंद और चालू भी कर सकते हैं।
इसके अलावा नए नियमों के तहत 16 मार्च या इसके बाद जारी होने वाले सभी क्रेडिट व डेबिट कार्ड पर ऑनलाइन, कार्डलेस या अंतराष्ट्रीय लेनदेन की सुविधा डिफॉल्ट तौर पर बंद रहेगी। अगर ग्राहक इन सुविधाओं का प्रयोग करना चाहेंगे, तो उन्हें इंटरनेट या मोबाइल बैंकिंग के जरिए इसे शुरू कराना होगा। इसके अलावा ऐसे पुराने कार्ड जिन पर अब तक ऐसा कोई लेनदेन नहीं हुआ है, उनमें भी ये सेवाएं बंद हो जाएंगी, जिसे ग्राहक अपनी इच्छा से शुरू करा सकेंगे। जो लोग अपने कार्ड से ऐसे लेनदेन करते रहे हैं, उनके कार्ड पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। हालांकि ग्राहक चाहें तो इन सुविधाओं को बंद करा सकेंगे। ATM से निकासी और PoS मशीन पर कार्ड का इस्तेमाल पहले की तरह होता रहेगा।
यह होंगे फायदे
केंद्रीय बैंक ने आपके Credit Card और Debit Card को पहले से और सुरक्षित बनाने के लिए नया कदम उठाया है। इस कदम के लागू होने के बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि आपको अपना Credit Card या Debit Card कब चालू रखना है और कब बंद। साथ ही आप यह भी तय कर सकेंगे कि एक वक्त में आपके Credit Card और Debit Card से कितना पैस कहां खर्च हो।
यह बैंक पहले से दे रहे हैं सुविधा
फिलहाल देश में Axis Bank, ICICI और RBL जैसे कुछ बैंक अपने ग्राहकों को इस तरह की सुविधा दे रहे हैं। इसके तहत ग्राहक बैंक की मोबाइल ऐप की मदद से अपने Credit Card और Debit Card को बंद या चालू कर सकते हैं। इसे बंद करने के बाद आपके कार्ड से कोई भी पेमेंट नहीं हो सकेगा। इसके लिए यूजर को इन बैंक्स की ऐप या ऑनलाइनट बैंकिंग में लॉगिन करके अपने कार्ड को बंद या चालू करना होता है।
हालांकि, फिलहाल SBI ने अपने ग्राहकों को कार्ड ऑन या ऑफ करने का विकल्प नहीं दिया है लेकिन अगर आप चाहें तो अपने कार्ड से खर्च होने वाली रकम की सीमा को तय कर सकते हैं। अगर आपका कार्ड खो गया है तो इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से इसे आप ब्लॉक जरूर कर सकते हैं। वहीं अपने कार्ड से आपको किस जगह पर कितना खर्च करना है यह भी तय कर सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले SBI Net Banking के लिए लॉगिन करना होगा।
लॉगिन करने के बाद आपको यहां सबसे ऊपर दाहिने हाथ की तरफ e-Service का विकल्प नजर आएगा। इस पर क्लिक करते ही सबसे पहले ATM Card Services का ऑप्शन दिखाई देगा।
इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज नजर आएगा जिसमें कई सारे विकल्प होंगे मसलन Block ATM Card, ATM Card Limit, Usage Change और अन्य।
यहां आप अगर अपना कार्ड ब्लॉक करना चाहते हैं तो उसका विकल्प चुन सकते हैं जिसके बाद आप लेनदेन नहीं कर सकेंगे। वहीं अगर आप कार्ड की लिमिट तय करना चाहते हैं तो TM Card Limit/Usage Change पर क्लिक करें।
अंदर जाते ही आपको आपका अकाउंट नंबर और उससे जुड़े एटीएम कार्ड के ऑप्शन नजर आएंगे। इसे क्लिक करते ही आपको तीन ऑप्शन मिलेंगे जिसमें Change Daily Limit, Change Channel Type, Change Usage Type का विकल्प नजर आएगा जहां से आप जो जाहे वो लिमिट तय कर सकते हैं।
यह हैं नियम
RBI ने सभी बैंकों को निर्देश दिया है कि वे अपने ग्राहकों को मोबाइल बैंकिंग, नेट बैंकिंग के जरिए उनकी बैंक सेवाओं को ऑन या ऑफ करने का विकल्प मुहैया कराएं। अगर ग्राहक अपने कार्ड के संबंध में किसी तरह का परिवर्तन करता है, तो बैंक उसे मोबाइल संदेश या ई-मेल के जरिये सूचित करेंगे। कार्ड प्रदाताओं को निर्देश दिया गया है कि वे सभी कार्डधारकों को उनके कार्ड की सेवाएं बंद करने, शुरू करने और लेनदेन की सीमा निर्धारित करने की सुविधा प्रदान करें। यह सेवाएं सभी तरह के लेनदेन पर लागू करने का प्रावधान किया गया है। नए नियम प्रीपेड गिफ्ट कार्ड के लिए अनिवार्य नहीं होंगे। गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से बढ़ती ऑनलाइन धोखाधड़ी से निपटने के लिए केंद्रीय बैंक ने यह कदम उठाया है।