top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << इटली में फंसे 218 भारतीय पहुंचे दिल्‍ली, ईरान से लाए गए भारतीय भेजे गये जैसलमेर

इटली में फंसे 218 भारतीय पहुंचे दिल्‍ली, ईरान से लाए गए भारतीय भेजे गये जैसलमेर



नई दिल्ली; भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus)  के कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 93 हो गई है. इस बीच भारत सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए श्री करतारपुर साहिब की यात्रा और रजिस्ट्रेशन पर अस्थाई तौर पर रोक लगा दी है. 

गृह मंत्रालय ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए एहतियातन पाकिस्तान (Pakistan) स्थित श्री करतारपुर साहिब (Kartarpur Sahib) के लिए यात्रा और रजिस्ट्रन को, 16 मार्च 2020 से अगले निर्देश मिलने तक अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है.

बता दें करतारपुर साहिब, जिसे मूल रूप से गुरुद्वारा दरबार साहिब के नाम से जाना जाता है, पवित्र तीर्थस्थलों में से एक है और माना जाता है कि सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव यहां अपने जीवन के अंतिम दिन बिताए थे.

इटली से आए 218 भारतीय
कोरोना प्रभावित इटली में फंसे 218 भारतीयों को रविवार सुबह दिल्ली एयरपोर्ट एक विशेष विमान से लाया गया. इस सभी को भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के छावला शिविर ले जाया जाएगा. 

कर्नाटक में परिक्षाएं स्थगित
कर्नाटक में 7वीं से 9वीं कक्षाओं तक की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है. कर्नाटक के शिक्षा मंत्री एस.सुरेश कुमार ने कहा कि एहतियातन 7वीं, 8वीं और 9वीं कक्षा की परीक्षाओं को 31 मार्च, 2020 तक स्थगित करने का निर्देश दिया है.  

ईरान से 234 भारतीय पहुंचे ईरान
इससे पहले ईरान की राजधानी तेहरान में फंसे  234 भारतीयों को लेकर एक विशेष विमान देर रात 3:10 AM पर दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरा जिसके बाद इन भारतीयों को जैसलमेर स्थित आइसोलेशन सेंटर के लिए रवाना कर दिया गया था.

Leave a reply