top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << भारत में 59 हुई कोरोना वायरस से ग्रसितों की संख्‍या

भारत में 59 हुई कोरोना वायरस से ग्रसितों की संख्‍या



कोरोना वायरस को लेकर देश में लगातार खतरा बढ़ता जा रहा है. बुधवार सुबह तक भारत में कोरोना वायरस के केस की संख्या 59 हो गई है. पिछले तीन दिनों में ये मामले बढ़े हैं और सबसे अधिक असर केरल में दिखाई पड़ रहा है. सिर्फ मंगलवार को ही केरल में 10 से अधिक कोरोना वायरस के केस सामने आए. भारत में अभी तक किस हिस्से से कितने कोरोना वायरस के केस सामने आए हैं, एक नज़र डालें...

• महाराष्ट्र – 5

• केरल – 14

• कर्नाटक – 4

• तमिलनाडु – 1

• राजस्थान – 3

• तेलंगाना – 1

• पंजाब – 1

• जम्मू – 1

• लद्दाख – 2

• दिल्ली-एनसीआर – 6

• गुरुग्राम – 14

• उत्तर प्रदेश - 7

लगातार सतर्कता बढ़ा रही सरकार
केंद्र सरकार की ओर से कोरोना वायरस को लेकर लगातार सतर्कता बढ़ती जा रही है. एयरपोर्ट पर सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा रही है, इसी के बाद भारत में एंट्री दी जा रही है. सरकार द्वारा बताए गए आंकड़े के मुताबिक, अभी तक एयरपोर्ट पर 6 लाख से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग हो गई है.

वहीं, दिल्ली में भी इससे निपटने को तैयारियां जोरों पर हैं. दिल्ली में कुछ अस्पताल चिन्हित किए गए हैं, जहां पर कोरोना वायरस के संदिग्धों को लाया जा रहा है. दिल्ली में लगातार मेट्रो और बसों की सफाई हो रही है, ताकि लोगों में किसी तरह का वायरस ना फैले.

देश में अभी तक कोरोना वायरस के चेकअप की कुल 49 लैब बनाई गई हैं, जो कि देश के अलग-अलग हिस्सों में हैं. यहां पर चेकिंग होने के बाद ही किसी व्यक्ति में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि की जा रही है. अगर दुनियाभर की बात करें, तो पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 4000 पार कर चुकी है.

Leave a reply