इन किसानों को नहीं मिलेगा पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा पात्र किसानों के खातों में पहली किश्त के 2-2 हजार रुपए जमा किए जा चुके हैं। मोदी सरकार ने अब तक देश के 3.36 करोड़ किसानों को इस योजना का लाभ दिया है। इस योजना का लाभ अब तक जिन किसानों को नहीं मिला है वे पहले यह चेक कर लें कि वह क्या इस योजना के अंतर्गत पात्र हैं। वहीं पात्र किसानों के बैंक खातों में अब तक अगर राशि नहीं पहुंची है तो वे इस संबंध में पहले अपने अकाउंटेंट, और जिला कृषि अधिकारी से संपर्क करें। फिर भी समस्या का समाधन न हो तो कृषि मंत्रालय की ओर से जारी हेल्पलाइन (PM-Kisan Helpline 155261 या 1800115526 (Toll Free) पर संपर्क किया जा सकता है।
योजना का लाभ पाने की शर्तें
केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना के दूसरे चरण की पहली किश्त का लाभ पाने के लिए निम्न शर्ते तय की गईं हैं:
- सांसद, विधायक, मंत्री और महापौर इस योजना का लाभ नहीं ले सकते भले ही वे किसान क्यों न हों
- केंद्र या राज्य सरकार के अधिकारी, 10 हजार से ज्यादा पेंशन पाने वाले किसान पात्र नहीं हैं
- डॉक्टर, इंजीनियर, सीए, वकील जो खेती करते हैं उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा
- इनकम टैक्स का भुगतान करने वाले किसान इस लाभ से वंचित रहेंगे
- केंद्र और राज्य सरकार के मल्टी टास्किंग स्टाफ या चतुर्थ श्रेणी, समूह डी कर्मचारियों लाभ मिलेगा
ऐसे चेक करें स्कीम में अपना स्टेटस
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए अगर आवेदन किया है और अब तक बैंक अकाउंट में पैसा जमा नहीं हुआ है तो आवेदक अपना स्टेटस खुद भी जान सकते हैं। इसके लिए पीएम किसान पोर्टल पर जाना होगा। वहां अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर और बैंक खाते की जानकारी दर्ज कर अपने आवेदन का स्टेटस आसानी से जाना जा सकता है।