top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << 103 की मान मौर को राष्‍ट्रपति कोविंद ने किया नारी शक्ति पुरस्‍कार से सम्‍मानित

103 की मान मौर को राष्‍ट्रपति कोविंद ने किया नारी शक्ति पुरस्‍कार से सम्‍मानित



राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर नारी शक्ति पुरस्कार से विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय काम करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया। इसके साथ ही पीएम मोदी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई दी और कहा हम अपनी नारी शक्ति की भावना और उपलब्धियों को सलाम करते हैं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जैसा कि मैंने कुछ दिन पहले कहा था कि मैं सोशल मीडिया अकाउंट बंद कर रहा हूं। सात महिलाएं अपनी जीवन से जुड़ी कहानियां साझा करेंगी और मेरे सोशल मीडिया अकाउंट से आप लोगों से साथ बातचीत करेंगी।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भारतीय वायुसेना की पहली महिला फाइटर पायलट मोहना जीतवाल, अवनी चतुर्वेदी , भावना कंठ, एथलेटिक्स में नाम रोशन करने वाली 103 साल की मान कौर को और बिहार की बीना देवी को 'नारी शक्ति पुरस्कार' प्रदान किया। बीना देवी को मशरूम की खेती में उल्लेखनीय काम करने के लिए यह पुरस्कार दिया। उनके मशरुम महिला के रूप में जाना जाता है।

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने अकाउंट से ट्वीट किया। उनके साइन ऑफ होने के बाद स्नेहा मोहन दास ने उनके ट्विटर अकाउंट की जिम्मेदारी संभाली और और कहा कि मैने अपनी मां से प्रेरित होकर बेघरों को खाना खिलाने की आदत डाली और फूडबैंक इंडिया नाम से यह पहल शुरू की। स्नेहा मोहन दास के बाद पीएम मोदी के ट्विटर अकाउंट की जिम्मेदारी मालविका अय्यर ने संभाली और अपनी कहानी के खास पहलूओं को बताया।

सरकार ने ट्वीटर अकाउंट पर गृहिणी फाल्गुनी की कहानी शेयर की और बताया कि गृहिणी फाल्गुनी दोषी ने जरूरतमंदों के लिए व्हीलचेयर, वॉकर, अस्पताल के बेड, बैसाखी आदि उपकरणों की आसान पहुंच के लिए एक रास्ता निकाला और उन्हें प्रतिदिन कम से कम Re.1 से लेकर रु 5 तक के लिए किराए पर देने का काम प्रारंभ किया है।

Leave a reply