जनऔषधि केंद्रों से हुई करोड़ो की बचत- पीएम मोदी
नई दिल्ली; पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) शनिवार को जनऔषधि दिवस (jan Aushadhi centers) के मौके पर इस योजना के लाभर्थियों से संवाद किया. पीएम मोदी ने कहा, 'जनऔषधि दिवस सिर्फ एक योजना को सेलिब्रेट करने का दिन नहीं है, बल्कि उन करोड़ों भारतीयों, लाखों परिवारों के साथ जुड़ने का दिन है, जिनको इस योजना से बहुत राहत मिली है.'
पीएम मोदी ने कहा, 'प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना यानि पीएम-बीजेपी, इसी की एक अहम कड़ी है। ये देश के हर व्यक्ति तक सस्ता और उत्तम इलाज पहुंचाने का संकल्प है।
मुझे बहुत संतोष है कि अब तक 6 हज़ार से अधिक जनऔषधि केंद्र पूरे देश में खुल चुके हैं.
प्रधानमंत्री ने कहा, 'मुझे बताया गया है कि अभी तक पूरे देश में करोड़ों गरीब और मध्यम वर्ग के साथियों को 2000-2500 करोड़ रुपए की बचत जनऔषधि केंद्रों के कारण हुई है'