एक्टिव हुआ राम मंदिर ट्रस्ट का अकाउंट, दान के लिए पैसे कर सकते है ट्रांसफर
अयोध्या: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अयोध्या में राम मंदिर (Ram Mandir) के निर्माण का कार्य एक कदम और आगे बढ़ गया है. गुरुवार को राम मंदिर ट्रस्ट का बैंक अकाउंट एक्टिव हो गया. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की अयोध्या ब्रांच में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का अकाउंट है. गुरुवार को ये बैंक अकाउंट एक्टिव हो गया. SBI के अधिकारियों ने को राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए पैसों की गिनती पूरी कर ली है.
बता दें कि SBI में राम मंदिर ट्रस्ट का बैंक अकाउंट चंपत राय, अनिल मिश्रा और गोविंददेव गिरी के नाम से संयुक्त रूप से खोला गया है. गुरुवार को राम मंदिर ट्रस्ट को आयकर विभाग की तरफ से इसके लिए पैन नंबर भी जारी किया गया है. हालांकि ये अकाउंट पब्लिक के लिए 15 दिन के बाद ही उपलब्ध होगा. 15 दिन के बाद ही आम जनता राम मंदिर निर्माण के लिए दान कर पाएगी. आयकर अधिनियम में ट्रस्ट को छूट मिलने के बाद आम पब्लिक राम मंदिर के लिए सहयोग कर सकती है.
इससे पहले 5 फरवरी 2020 को केंद्र सरकार ने राम मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट का गठन कर दिया था. इसका ऐलान पीएम मोदी ने खुद लोकसभा में किया. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में कुल 15 सदस्य हैं. जिसमें 9 स्थायी और 6 नामित सदस्य होंगे. के. परासरन श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष होंगे.
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्यों के नाम
के. परासरन ट्रस्ट, अध्यक्ष
शंकराचार्य वासुदेवानंद महाराज, सदस्य
परमानंद महाराज जी हरिद्वार, सदस्य
स्वामी गोविंदगिरी जी पुणे, सदस्य
विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्रा, सदस्य
डॉ.अनिल मिश्रा, सदस्य
डॉ. कमलेश्वर चौपाल, सदस्य
महंत दिनेंद्र दास निर्मोही अखाड़ा, सदस्य
इसके अलावा डीएम अयोध्या ट्रस्ट के संयोजक सदस्य होंगे और ट्रस्ट में 6 नामित सदस्य होंगे. इन्हें बोर्ड ऑफ ट्रस्ट नामित करेगा.