भारतीय सेना ने दिया पाकिस्तान को करारा जवाब, तबाह की पाकिस्तान की चौंकिया
भारतीय सेना ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। बार-बार हो रही संघर्ष विराम उल्लंघन की घटनाओं के बाद जब पाक इन हरकतों से बाज नहीं आया तो आज भारतीय सेना ने पलटवार करते हुए पाकिस्तान की चौकियां तबाह कर दी हैं। भारतीय सेना के सूत्रों के अनुसार सेना के जवानों ने हाल ही में कुपवाड़ा सेक्टर के सामने स्थित पाकिस्तान सेना की चौकियों को निशाना बनाने के लिए एंटी टैंक गाइडेड मिसाइलों और आर्टिलरी गोले का इस्तेमाल किया। यह जम्मू-कश्मीर में घुसपैठियों को भारतीय क्षेत्र में धकेलने के लिए पाकिस्तान द्वारा लगातार संघर्ष विराम उल्लंघन के जवाब में था। यह Video वीडियो समाचार एजेंसी ANI ने विशेष तौर पर जारी किया है।
किश्तवाड़ में आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कल किश्तवाड़ जिले में एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया था। इसमें हिजबुल मुजाहिदीन के पांच ओवरग्राउंड वर्कर्स मोहम्मद यासीन, जाकिर हुसैन, गुलाम हसन, मोहम्मद इकबाल और बशीर अहमद को गिरफ्तार किया गया। सभी पांचों से पूछताछ की जा रही है।
एक दिन पहले ही सोपोर में हुआ था आतंकी हमला
बुधवार को ही उत्तरी कश्मीर के सोपोर में आतंकी हमला हुआ था। वर्दी में खरीदारी कर रहे दो SPO (स्पेशल पुलिस आफिसर) पर घात लगाकर आतंकियों ने हमला किया और फरार हो गए। जम्मू कश्मीर पुलिस के SOG के जवान, सेना व CRPF के जवानों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया है। सुरक्षाबलों का दावा है कि हमला करने वाले इलाके में ही हैं। हमले में एक एसपीओ शहीद व दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया था। हमले में स्थानीय दुकानदार की मौत हो गई है।