top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << 96 वर्षीय और 105 वर्षीय केरल की इन दो महिलाओं ने रचा इतिहास, राष्‍ट्रपति करेंगे सम्‍मान

96 वर्षीय और 105 वर्षीय केरल की इन दो महिलाओं ने रचा इतिहास, राष्‍ट्रपति करेंगे सम्‍मान



केरल: केरल (Kerala) की 96 वर्षीय कार्तियानी अम्मा और 105 साल की भागीरथी अम्मा को 'नारी शक्ति पुरस्कार 2019' से सम्मानित किया जाएगा. राष्ट्रपति द्वारा 8 मार्च को यह सम्मान दिया जाएगा. 

कार्तियानी अम्मा ने केरल में अक्षरलक्ष्यम साक्षरता कार्यक्रम के तहत आयोजित परीक्षा में 98 प्रतिशत लाकर टॉप किया था. बता दें, अम्मा कभी स्कूल नहीं गई हैं. फिर भी उन्होंने टॉप कर लोगों को हैरान कर दिया. इस परीक्षा में क़रीब 43 हज़ार लोगों ने हिस्सा लिया था. बता दें 1 नवंबर को केरल के मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन ने उन्हें योग्यता प्रमाणपत्र से सम्मानित किया. 

उनका कहना है कि मैं छोटे बच्चों को पढ़ाई करती देखती थी. मैं भी चाहती थी कि पढ़ाई करूं. जब बच्चों ने पूछा तो मैंने कहा क्यों नहीं, मैं भी पढ़ूंगी.  कार्तियानी आगे भी पढ़ाई जारी रखना चाहती हैं. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को देश के साथ मन की बात की. जिसमें उन्होंने भागीरथी अम्मा का जिक्र किया था. भागीरथी अम्मा  केरल के कोल्लम में रहने वाली हैं. भगीरथी अम्मा ने 105 साल की उम्र में राज्य साक्षरता मिशन के तहत चौथी क्लास के बराबर की परीक्षा में हिस्सा लिया था. यह परीक्षा उन्होंने 74.4 फीसदी अंकों के साथ पास की थी.

भगीरथी अम्मा का कहना है कि वह बचपन से ही पढ़ाई करना चाहती थी लेकिन बचपन में मां की मौत के बाद भाई-बहनों का और 30 साल की उम्र में पति की मौत के बाद बच्चों की जिम्मेदारी उन पर आ गई जिसकी वजह से उन्हें अपना सपना छोड़ना पड़ा था. 

Leave a reply