दिल्ली हिंसा : पुलिस वाले पर बंदूक तानने वाला शाहरूख गोलियां चलाने के बाद कार के अंदर सोता रहा
नई दिल्ली। दिल्ली हिंसा का सबसे खूंखार चेहरा शाहरुख खान 24 फरवरी को सरेआम बेखौफ हो गोलियां झोंकने के बाद मौके से भाग गया था। कार से वह सीधा कनाट प्लेस स्थित एक पार्किंग में पहुंचा। वहां पुलिस से बचने के लिए वह कई घंटे तक कार के भीतर ही सोता रहा। जब उसे विश्वास हो गया कि पुलिस अब दंगों में पूरी तरह फंस चुकी होगी, तो वो पंजाब चला गया।
दिल्ली पुलिस मुख्यालय में मंगलवार दोपहर बाद आयोजित संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दिल्ली पुलिस अपराध शाखा के एडिश्नल पुलिस कमिश्नर डॉ. अजित कुमार सिंगला ने दी। उन्होंने मीडिया और आईएएनएस को आगे बताया कि जिस पिस्टल से शाहरुख खान ने घटना वाले दिन गोलियां बरसाईं वो 7.65 बोर की है। यह अवैध पिस्टल है।
शाहरुख ने यह पिस्टल दो साल पहले अपनी फैक्ट्री में काम करने वाले एक श्रमिक से फोकट में ही ले ली थी, ताकि इलाके में पिस्टल दिखाकर लोगों पर रौब झाड़ सके। आईएएनएस के एक सवाल के जवाब में एडिश्नल पुलिस कमिश्नर ने कहा, शाहरुख के पास उस दिन कुल छह गोलियां पिस्टल के साथ थीं। तीन राउंड उसने मौके पर चला दिए। दो राउंड जिंदा कारतूस जब्त हो चुके हैं, जबकि एक कारतूस के बारे में उसने पुलिस के बताया कि वह कहीं जल्दबाजी में गिर गया होगा। एडिश्नल पुलिस कमिश्नर ने बताया कि हालांकि अभी पिस्टल बरामद नहीं हुई है।
पुलिस रिमांड के बाद पिस्टल और खोए हुए एक जिंदा कारतूस को तलाशना ही हमारी टीमों का मुख्य और प्रथम काम होगा। उन्होंने आगे कहा, पिस्टल मुंगेर (बिहार) में बनी है। अवैध होने के बाद भी पिस्टल अच्छी क्वालिटी और ज्यादा मारक क्षमता वाली थी। पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि आरोपी शाहरुख की उत्तर पूर्वी दिल्ली में ही जुराब (मोजे) बनाने की फैक्ट्री है।
आरोपी ने अपनी फैक्ट्री में काम करने वाले से ही यह अवैध पिस्टल ली थी। कनाट प्लेस की पार्किंग से कैसे और कहां भागा था आरोपी? पूछे जाने पर अपराध शाखा के अधिकारी ने बताया कि शाहरुख ने पहले दिल्ली से सीधे पंजाब का रुख किया। उसके बाद वह यूपी के बरेली में छिप गया।
पुलिस क्या-क्या कर रही है उसकी तलाश में इसकी सही और सटीक जानकारी उसे अखबारों और टीवी से मिल रही थी। इसीलिए जैसे ही दिल्ली पुलिस अपराध शाखा की टीम यूपी के बरेली में पहुंची, शाहरुख वहां से भी खिसक लिया। शाहरुख पुलिस की आंखों से ओझल हो पाता, उससे पहले ही उसे दबोच लिया गया। क्या शाहरुख ने गोलियां किसी के उकसाने पर दागीं?
पूछे जाने पर एडिश्नल सीपी क्राइम ने कहा, इस पर कुछ कह पाना अभी मुश्किल है। क्योंकि रिमांड लेना बाकी है। रिमांड के बाद विस्तृत पूछताछ में ही तमाम सवालों के जबाब मिलेंगे। एडिश्नल पुलिस कमिश्नर ने माना कि शाहरुख ने घटना वाले दिन इलाके में अपनी धमक जमाने के लिए पिस्तौल से हवा में गोलियां दागकर सनसनी फैला दी थी। शाहरुख पर अभी तक पहले का कोई आपराधिक मामले का रिकॉर्ड नहीं मिला है।
हां, उसके पिता के खिलाफ मादक पदार्थ तस्करी का केस दर्ज है। शाहरुख के खिलाफ पुलिस ने धारा 186/383 व आम्र्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। जरूरत पडऩे पर उसके खिलाफ अन्य धाराएं भी जोड़ी जा सकती हैं। शाहरुख के बारे में पूछे जाने पर सिंगला ने आगे कहा, शाहरुख को टिकटॉक का शौक है। आरोपी अपना एक म्यूजिक एलबम भी रिलीज करवा चुका है।