top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << दुनियाभर के देशों में पहुँचा कोरोना वायरस, भारत में नए मामले आए सामने

दुनियाभर के देशों में पहुँचा कोरोना वायरस, भारत में नए मामले आए सामने



नई दिल्ली। दुनियाभर के 70 देशों में फैलकर अब तक 3000 से ज्यादा लोगों की मौत का कारण बन चुका Coronavirus अब फिर से भारत में दस्तक दे चुका है। सोमवार को राजधानी दिल्ली के अलावा तेलंगाना, राजस्थान और मध्यप्रदेश में कोरोना के पीड़ित सामने आने की बात कही जा रही है। इनमें से दिल्ली और तेलंगाना के दो लोगों में तो कोरोना वायरस पाया गया है वहीं इंदौर के मामला संदिग्ध है। राजधानी दिल्ली में इटली से लौटने वाले एक भारतीय में कोरोना के लक्षण पाए जाने के बाद उसे आइसोलेशन वार्ड में इलाज शुरू कर दिया गया है। वहीं दूसरा मरीज तेलंगाना में मिला है जो दुबई से लौटकर आया है।

कोरोना के मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग और मंत्रालय दोनों सतर्क हो गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बताया कि दोनों मरीजों का अस्पताल में अलग-थलग कर इलाज शुरू कर दिया गया है। जबकि कोरोना से संक्रमित तीसरे व्यक्ति की पहचान राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक इटली के नागरिक के रूप में हुई है। दूसरी बार की जांच में उसे पॉजिटिव यानी संक्रमित पाया गया। कोराना वायरस से ग्रसित दो नए मरीजों की जानकारी देते हुए सोमवार को हर्षवर्धन ने बताया कि दिल्ली और तेलंगाना के मरीजों ने खुद ही आगे आकर कोरोना वायरस की जांच के लिए कहा। जांच में वायरस से ग्रसित पाए जाने के बाद सरकारी अस्पताल में अलग-थलग रखकर इलाज शुरू कर दिया गया है।

जिस फ्लाइट में आया उसके सभी यात्रियों और क्रू की भी हो रही जांच
बताया जा रहा है कि दिल्ली पहुंचा कोरोना से संक्रमित भारतीय 25 फरवरी को एयर इंडिया की वियेना से दिल्ली आनेवाली फ्लाइट में आया था। लिहाजा, ऐहतियात के तौर पर इस फ्लाइट के चालक दल के सभी सदस्यों को भी 14 दिनों तक एकांतवास में अपने-अपने घरों में रहने को कहा गया है। दूसरी तरफ तेलंगाना के पहले कोरोना से पीड़ित मरीज की उम्र 24 साल है और उसका इलाज सरकारी गांधी अस्पताल में चल रहा है। तेलंगाना के स्वास्थ्य मंत्री ई.राजेंदर ने बताया कि सॉफ्टवेयर टेकी अपनी कंपनी के काम से दुबई गया था और वहां हांगकांग के कुछ लोगों के संपर्क में आ गया।

वह 22 फरवरी को बेंगलुरु से हैदराबाद आया और बुखार से पीड़ित था। उसने पहले सिकंदराबाद के अपोलो अस्पताल में पांच दिन इलाज कराया। वहां आराम न मिलने पर उसे गांधी अस्पताल के लिए रेफर किया गया। उसके नमूने जांच के लिए पुणे स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी भेजे गए। प्रशासन उन 80 लोगों की पहचान कर रहा है, जो अब तक उसके संपर्क में आ चुके हैं। इसमें उसके परिजन और बस यात्री भी शामिल हैं।

संपर्क में आने वालों की पहचान का काम शुरू
हालांकि इससे पहले, संक्रमित व्यक्तियों की गोपनीयता का हवाला देते हुए केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने उनकी पहचान और उनके अस्पताल के बारे में कुछ भी बताने से इन्कार कर दिया। लेकिन भारत आने के बाद घर, दफ्तर और अन्य जगहों पर उनके संपर्क में आने वाले लोगों की पहचान का काम शुरू कर दिया गया है। हर्षवर्धन ने कहा कि इन लोगों की पहचान कर उन्हें 28 दिनों तक कड़ी निगरानी में रखा जाएगा। दरअसल कोरोना वायरस व्यक्ति से व्यक्ति के बीच फैलता है। ऐसे में ग्रसित व्यक्ति के संपर्क में आने वाले व्यक्तियों में इसके फैलने की आशंका से इन्कार नहीं किया जा सकता।

70 देशों में फैला वायरस
महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस से दुनियाभर में जान गंवाने वालों की संख्या तीन हजार के पार हो गई है। जबकि संक्रमित लोगों की संख्या 88 हजार के आंकड़े को पार कर गई है। अब तक इस बीमारी के 70 से ज्यादा देशों में मामले सामने आ चुके हैं। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने रविवार को बताया कि देश में 42 और लोगों के मरने का पता चला है। इस तरह देश में मृतकों की संख्या 2912 हो गई है। संक्रमण के 202 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमित लोगों की 80,026 हो गई है। वहीं अमेरिका में मरने वालों की संख्या 6 हो गई। 2

ईरान में खामनेई के करीबी की मौत
कोरोना वायरस से ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्ला अली खामनेई की सलाहकार परिषद के सदस्य मुहम्मद मीर मुहम्मदी की मौत हो गई। वह 71 वर्ष के थे। यह खबर ईरान में कई शीर्ष अधिकारियों के वायरस से पीड़ित होने की सूचना के बीच आई है। कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए ईरान ने सोमवार को अपने विदेश मंत्रालय की ओर से ऑनलाइन ब्रीफिंग कार्यक्रम का आयोजन किया, क्योंकि ब्रिटेन ने वहां से अपने गैरजरूरी कर्मचारियों और उनके परिजनों को हटाना शुरू कर दिया है। ईरान में अभी तक 54 लोगों की मौत हो चुकी है और 978 लोग संक्रमित हैं।

Leave a reply