पीएम मोदी की सोशल मीडिया से दूर होने के संकेत देते ही ट्रैंड करने लगा #NoModiNoTwitter
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्सर अपने फैसलों और घोषणाओं से लोगों को चौंका देते हैं और इस बार भी उन्होंने ऐसा ही किया है। सोमवार को अचानक ट्वीट कर उन्होंने कहा कि वो अगले रविवार तक Facebook, Twitter और Instagram से दूर जाने के बारे में सोच रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को ट्विटर पर कहा, "इस रविवार से मैं फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यू-ट्यूब पर अपने सभी खातों को छोड़ने के बारे में विचार कर रहा हूं। इस बारे में जानकारी दूंगा।" इस बीच भाजपा के आईटी सेल ने लोगों से रविवार तक इंतजार करने को कहा है।
प्रधानमंत्री के इस ऐलान के बाद सोशल मीडिया में हलचल पैदा हो गई और लोग हैरान हो गए। अटकलें लगाई जा रही हैं कि सोशल मीडिया पर अफवाहों के फैलने से पीएम मोदी निराश हैं। सोशल मीडिया को लेकर अक्सर यह सवाल भी उठता रहा है कि इसे नियंत्रित नहीं किया जा सकता है और इसीलिए अराजक हो जाता है। शायद प्रधानमंत्री अपने फैसले से यही संदेश देना चाहते हैं। कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि भारत अपना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लॉन्च कर सकता है।
प्रधानमंत्री मोदी के इस ट्वीट के बाद ट्विटर पर एक के बाद एक तरह-तरह के हैशटैग ट्रेंड करने लगे। इसमें #NoSir के अलावा और भी कई थे। कुछ लोगों ने तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही सोशल मीडिया छोड़ने का ऐलान कर दिया और इसके बाद ट्विटर पर #NoModiNoTwitter के साथ ट्विटर छोड़ने की घोषणा करने लगे। देखते ही देखते यह हैशटैग तेजी से ट्रेंड करने लगा।
आईए देखते हैं कौन क्या कह रहा है..
एक यूजर ने लिखा कि मोदी जी आपके साथ ही मैं भी ट्विटर यूज करना बंद कर दूंगा
अशोक गहलोत
@AshokG221
#NoModiNoTwitter If Modi ji leaves Twitter
I will also leave Twitter.#NoModiNoTwitter
एक यूजर ने तो एक गाने की लाइने ही लिख दी... रूक जाना नहीं तू कहीं हार के, कांटों पे चल के मिलेंगे साएं बहार के..
Prashant
@prashant_44444
#NoModiNoTwitter Ruk jana nahin tu kahin haar ke
Kaanton pe chalke
Milenge saaye bahaar ke
एक और यूजर ने लिखा कि, भारतीय जनता पार्टी के 11 करोड़ से भी ज्यादा कार्य करता है जिनमें कम से कम 7 करोड़ से जादा लोग जो ट्विटर पर सक्रिय हैं जिनके के एकमात्र हीरो आप ही है उनमें से एक हम लोग भी हैं @narendramodi जी आप जो भी फैसला ले कृपया सभी तथ्यों को ध्यान में रखने के बाद।
अविनाश त्रिवेदी
@AVINASH54413185
भारतीय जनता पार्टी के 11 करोड़ से भी ज्यादा कार्य करता है जिनमें कम से कम 7 करोड़ से जादा लोग जो ट्विटर पर सक्रिय हैं
जिनके के एकमात्र हीरो आप ही है
उनमें से एक हम लोग भी हैं @narendramodi जी
आप जो भी फैसला ले कृपया सभी तथ्यों को ध्यान में रखने के बाद