top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << निर्भया केस : दोषियों ने फिर लगाई याचिकाऐं, निर्भया की मॉं का फूटा दर्द

निर्भया केस : दोषियों ने फिर लगाई याचिकाऐं, निर्भया की मॉं का फूटा दर्द



Nirbhaya Case में दोषियों के खिलाफ 3 मार्च का डेथ वारंट जारी हुआ है, लेकिन इससे पहले सोमवार को दो अहम सुनवाई होगी। Nirbhaya के दोषियों में शामिल पवन गुप्ता ने सुप्रीम कोर्ट में क्युरेटिव याचिका दायर कर फांसी की सजा को उम्र कैद में बदलने की मांग की है। इस पर आज दोपहर सुनवाई होगी। वहीं पवन गुप्ता के साथ ही अक्षय कुमार सिंह की ओर से दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में फांसी की तारीख आगे बढ़ाने की मांग की गई है। इस याचिका पर सुनवाई से पहले कोर्ट ने तिहाड़ जेल को नोटिस जारी कर जरूरी जानकारी मांगी है। इस याचिका पर भी सोमवार को सुनवाई होगी। पढ़िए अपडेट -

सुनवाई से पहले फिर फूटा निर्भया की मां का दर्द
दरिंदों की याचिकाओं पर सुनवाई से पहले निर्भया की मां का दर्द एक बार फिर फूट पड़ा। निर्भया की मां आशा देवी ने कहा, मैं 7 साल 3 महीने से संघर्ष कर रही हूं। वो कहते हैं हमें माफ कर दो। कोई कहता है कि मेरे पति,बच्चे की क्या गलती है। मैं कहती हूं कि मेरी बच्ची की क्या गलती थी?

पवन गुप्ता ने दायर की है याचिका
पवन गुप्ता की पुनर्विचार याचिका पर जस्टिस एनवी रमन्ना, जस्टिस अरुण मिश्रा, जस्टिस आरएफ नरिमन, जस्टिस आर, भानुमति और जस्टिस अशोक भूषण की बेंच सुनवाई करेगी। यह सुनवाई जस्टिस रमन्ना के चेंबर में होगी। पवन ने अपने वकील एपी सिंह के जरिए याचिका दायर की है। उसका कहना है कि वारदात के समय वह नाबालिग था, इसलिए उसकी फांसी की सजा को उम्र कैद में बदल दिया जाए।

पवन के पास यही आखिरी मौका
पवन के वकील एपी सिंह के मुताबिक, उन्होंने सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्री में रविवार को आवेदन देकर खुली कोर्ट में मौखिक सुनवाई की मांग की है। बता दें, सुप्रीम कोर्ट में दरवाजा खटखटाने वाले पवन चौथा दोषी है। यानी निर्भया केस के सभी दोषी क्युरेटिव पिटीशन का विकल्प आजमा चुके हैं।

निर्भया केस के चारों दोषी, विनय शर्मा, पवन गुप्ता, मुकेश सिंह और अक्षय कुमार सिंह अभी तिहाड़ जेल में बंद है। इनकी फांसी की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। हालांकि दो बार फांसी टल चुकी है और दोषियों की ओर से दायर की जा रही याचिकाओं को देखते हुए इस बात की उम्मीद कम ही है कि उन्हें 3 मार्च को भी फांसी दे दी जाए।

Leave a reply