top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << दिव्‍यांग दृष्टिबाधित ने ली पीएम मोदी के साथ सेल्‍फी

दिव्‍यांग दृष्टिबाधित ने ली पीएम मोदी के साथ सेल्‍फी



प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के एक दिन के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को प्रयागराज में दिव्यांगों को कई सौगातें दी साथ ही बुंदेलखंड एक्सप्रेस हाईवे का शिलान्यास भी किया। प्रधानमंत्री ने अपने दौरे पर प्रयागराज में दिव्यांगों को मोबाइल फोन के अलावा अन्य उपकरण बांटे साथ ही कार्यक्रम को संबोधित भी किया। इस दौरान एक ऐसा मौका भी आया जो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। दरअसल, जब प्रधानमंत्री नरें मोदी मंच पर दृष्टिबाधित दिव्यांगों को मोबाइल फोन वितरित कर रहे थे तब ऐसा ही एक दिव्यांग मंच पर आया और उसने प्रधानमंत्री मोदी संग सेल्फी ली।

विवेक त्रिपाठी नाम के इस दिव्यांग को जब स्टेज पर बुलाया गया तो प्रधानमंत्री ने उसे मोबाइल देने के साथ ही उससे बात भी की। इस दौरान विवेक ने प्रधानमंत्री के साथ सेल्फी लेने की इच्छा जाहिर की जिसे प्रधानमंत्री ने मान लिया। विवेक ने उसी फोन से सेल्फी ली जो प्रधानमंत्री ने उसे दिया था। इस फोन में दिव्यांगों के लिए खासतौर पर टॉक बैक फीचर दिया गया है ताकि उन्हें इस फोन को यूज करने में दिक्कत ना हो।

प्रधानमंत्री संग स्टेज पर दृष्टिबाधित दिव्यांग विवेक द्वारा खुद से सेल्फी लेने का यह वीडियो और तस्वीर सोशल मीडिया में अब वायरल हो रही है। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने प्रयागराज परेड मैदान में सामाजिक अधिकारिता शिविर के अंतर्गत आयोजित समारोह में 26,791 दिव्यांगों और बुजुर्गों के बीच करीब 56 हजार सहायक उपकरण वितरित किए।

प्रधानमंत्री ने इस दौरान अपने संबोधनन में यह भी कहा कि देश के 130 करोड़ नागरिकों की रक्षा करना हमारी जिम्मेदारी है। भारतीयों की रक्षा करना हमारा धर्म है। सबका साथ, सबका विकास ही हमारा मंत्र है। दिव्यांगों के लिए भी सरकार ने विशेष कदम उठाए हैं। अगर उनपर कोई अत्याचार करता है परेशान करता है तो उससे जुड़े नियमों को सख्त कर दिया गया है। सरकारी नौकरियों में दिव्यांगों के लिए आरक्षण 3 प्रतिशत  से बढ़ाकर 4 प्रतिशत  कर दिया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने इसके बाद बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे की आधारशीला भी रखी। 14849 करोड़ की लागत से इस एक्सप्रेस वे का निर्माण होगा। इससे चित्रकूट से दिल्ली के बीच का सफर 12 घंटों के बजाय सिर्फ 5 घंटे में पूरा हो जाएगा।

Leave a reply