अंकित शर्मा की मौत पर बीजेपी ने किया सवाल 'आखिर इतनी नफरत क्यों ?'
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता संबित पात्रा (Sambit Patra) ने दिल्ली में हुई हिंसा (Delhi Violence) के दौरान मारे गए इंटेलिजेंट ब्यूरो (आईबी) के कॉन्स्टेबल अंकित शर्मा की मौत पर दुख जाहिर करते हुए दिल को दहलाने वाला बताया है.
शुक्रवार सुबह संबित ने अपने टवीटर अकाउंट पर आईबी कॉन्स्टेबल अंकित शर्मा की फोटो को ट्वीट करते हुए लिखा कि "अंकित शर्मा का पोस्टमार्टम रिपोर्ट दिल को दहलाने वाला है. 2-4 घंटों तक अंकित को चाकू से लगातार गोदा गया, लगभग 400 बार चाकू से वार किया गया है. अर्थात शरीर का ऐसा कोई हिस्सा नहीं है जिसे छलनी न किया गया हो. अंकित की अंतड़िया को भी शरीर से अलग कर दिया गया था. इस निर्मम हत्या पर सवाल पूछते हुए संबित ने लिखा कि 'इतनी नफरत आखिर किस लिए?'
आपको बता दें कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक अंकित के शरीर पर चाकुओं के अनगिनत निशान मिले थे. डॉक्टरों के मुताबिक अंकित के शरीर के हर हिस्से पर चाकू मारे गए थे. यहां तक की उसकी आंतों तक को निकाल लिया गया था. अंकित का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों के मुताबिक किसी के शरीर में इतने ज़ख्म उन्होंने कभी नहीं देखे. अंकित की हत्या बहुत ही बेरहमी से की गई थी.
बताया जा रहा है कि अंकित शर्मा घटना वाले दिन घर से बाहर निकले तो उपद्रवियों को शांत कराने के लिए थे. देखते-देखते वे खुद ही भीड़ के बीच 'पीड़ित' के बतौर बुरी तरह फंस गए. उन्होंने भीड़ को चीख-चीख कर बताया कि, वो हिंसक भीड़ में शामिल लोगों के पड़ोसी और काफी पहले से परिचित हैं. इसके बाद भी मौत का नंगा नाच करने पर उतारू भीड़ ने बेबस-बेकसूर अंकित पर रहम नहीं खाया.