दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में भारत के 21 शहर शामिल
वायु प्रदूषण से जूझ रहे तमाम शहरों के लिए इस बार कुछ राहत की खबर है। अंतरराष्ट्रीय संस्था विजुअल एयर की ओर से मंगलवार को ऑनलाइन जारी की गई वर्ल्ड एयर क्वालिटी रिपोर्ट-2019 में यूं तो दुनिया भर के 4500 शहरों की सूची में टॉप 30 शहरों में से 21 शहर भारत के हैं। लेकिन राहत की बात यह है कि वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए की जा रही कोशिशों का आंशिक ही सही असर दिखने लगा है। यही वजह है कि देश की राजधानी दिल्ली हो या उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ दोनों की रैंकिंग में इस वर्ष सुधार दिख रहा है। हालांकि, प्रदूषण की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों को और प्रभावी ढंग से जारी रखे जाने की जरूरत है। लखनऊ की बात करें तो वर्ष 2017 में दुनिया के प्रदूषित शहरों में यह जहां आठवें पायदान पर था, वहींं मंगलवार को जारी रिपोर्ट में लखनऊ 11 स्थान पर पहुंच गया। वहीं दूसरी ओर दिल्ली 11 वें से पांचवें स्थान पर दर्ज किया गया। कानपुर की स्थिति में भी सुधार हुआ है।
खास बातें :
- विजुअल एयर ने जारी की वर्ल्ड एयर क्वालिटी रिपोर्ट-2019
- दक्षिण एशियाई शहरों की स्थिति सर्वाधिक चिंताजनक
- विश्व के 30 सबसे अधिक प्रदूषित शहरों में से 21 भारतीय शहर
- दिल्ली और लखनऊ की हवा कुछ साफ हुई
- रैंकिंग में दिल्ली बीते वर्ष के मुकाबले 11 से पांचवें और लखनऊ दो पायदान खिसक कर 11 वें स्थान पर आया