top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << पाकिस्‍तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाली अमूल्‍या के पिता बोले- उसके खिलाफ करे कार्यवाही

पाकिस्‍तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाली अमूल्‍या के पिता बोले- उसके खिलाफ करे कार्यवाही



बेंगलुरु: नागरिकता कानून (CAA) के विरोध में आयोजित एआईएमआईएम (AIMIM) की रैली में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाली अमूल्या लियोना (Amulya Leona) के पिता वाजिब ने अपनी बेटी के बयानों की खिलाफत करते हुए सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की है.

अमूल्या के पिता वाजिब ने कहा कि उन्होंने अमूल्या को कई बार समझाया था. लेकिन उसने किसी की बात नहीं सुनी. वे पाकिस्तान जिंदाबाद जैसे बयानों को सर्मथन नहीं करते. अमूल्या के खिलाफ उन्होंने सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की है.  

आपकों बता दें अमूल्या के भाषण के वक्त एआईएमआईएम पार्टी के अध्यक्ष ओवैसी भी स्टेज पर मौजूद थे. हालांकि पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे सुनकर उन्होंने तुरंत अमूल्या से माइक छिन लिया और कहा कि हमारा इस लड़की से कोई ताल्लुक नहीं है.

Leave a reply