वंदे भारत एक्सप्रेस को पूरे हुए एक साल, रेलवे कर चुका है इतनी कमाई
प्रयागराज: नई दिल्ली और वाराणसी के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) ने शुरुआत के एक साल में अपनी लागत से ज्यादा कमाई कर ली है. वंदे भारत एक्सप्रेस से रेलवे एक साल में 92 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर चुका है. आपको बता दें कि राजधानी नई दिल्ली से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के बीच चलने वाली देश की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन का उद्घाटन पिछले वर्ष 17 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने किया था.
वंदे भारत एक्सप्रेस के 1 साल पूरे होने पर प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर रेलवे की तरफ से ट्रेन के स्वागत किया गया. प्रयागराज रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 पर वंदे भारत के पहुंचने के पहले प्रयागराज मंडल के डीआरएम समेत दूसरे अधिकारियों ने मौजूद रहे और उन्होंने ट्रेन में बैठे यात्रियों का सम्मान किया. रेलवे की तरफ से ट्रेन में बैठे यात्रियों को गिफ्ट में गुलदस्ता और चॉकलेट दिए गए. रेलवे के इतने बेहतरीन स्वागत से ट्रेन में यात्री बहुत ही खुश नजर आए.
गौरतलब है कि वंदे भारत एक्सप्रेस का रिकॉर्ड इतना अच्छा है कि ये ट्रेन पूरे 1 साल में एक बार भी रद्द नहीं हुई. वंदे भारत एक्सप्रेस की औसत स्पीड 104 किलोमीटर प्रति घंटा है. जो कि भारतीय रेलवे के हिसाब से सर्वश्रेष्ठ है. इसके लिए ट्रेन में खासतौर पर इंटीग्रेटेड कोच लगाए गए हैं जिसे चेन्नई में तैयार किया गया. बगैर इंजन की इस ट्रेन में अल्टरनेट कोचेस मोटर भी लगी है. जिससे ट्रेन को तेज स्पीड में भी तुरंत रोकने की क्षमता मिलती है. वंदे भारत एक्सप्रेस वाराणसी से नई दिल्ली की दूरी मात्र 8 घंटे में तय कर लेती है. जबकि नई दिल्ली से प्रयागराज तक वंदे भारत एक्सप्रेस 6 घंटे 8 मिनट में पहुंचती है.