top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << 400 हाईटेक कैमरों से रखी जाएंगी डोनाल्‍ड ट्रम्‍प की सुरक्षा पर नजर

400 हाईटेक कैमरों से रखी जाएंगी डोनाल्‍ड ट्रम्‍प की सुरक्षा पर नजर



अहमदाबाद: अमेरिका (US) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) डोनाल्ड ट्रंप 24 फरवरी को अहमदाबाद पहुंचेंगे. यहां उनके स्वागत के लिए जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं. भारत सरकार ट्रंप के स्वागत में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. अहमदाबाद में ट्रंप 3 घंटे गुजारेंगे और सरकार इसके लिए 120 करोड़ रुपये खर्च कर रही है. 

अमेरिकी राष्ट्रपति के भारत दौरे के समय सरकार के लिए सबसे बड़ी चुनौती उनकी सुरक्षा की है. ट्रंप की सुरक्षा के लिए हाईटेक इंतजाम किए जा रहे हैं. 24 फरवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री मोदी एक अहमदाबाद में एक साझा रोड शो करेंगे. इस रोड शो के दौरान कोई असामाजिक गतिविधियों पर हाईटेक सीसीटीवी कैमरे नजर रखेंगे. 

हाईटेक कैमरे रखेंगे नजर
मोदी-ट्रंप के 22 किलोमीटर के रूट पर 400 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इनमें से 40 कैमरे खास टेक्नोलॉजी के लगाए गए हैं. ट्रंप के गुजरात दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. जिसकी प्रैक्टिस के लिए पुलिस 24 फरवरी के पहले लगातार तीन दिन तक ग्राउंड रिहर्सल करेगी. सुरक्षा के मद्देनजर एयरपोर्ट पर टेंट बनाए गए हैं. 

Leave a reply