top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << पुलवामा के त्राल इलाके में सुरक्षा बलों ने ढ़ेर किये 3 आतंकी

पुलवामा के त्राल इलाके में सुरक्षा बलों ने ढ़ेर किये 3 आतंकी



श्रीनगर। सुरक्षा बलों ने मंगलवार देर रात जम्मू और कश्मीर के पुलवामा के त्राल इलाके में तीन आतंकियों को मार गिराया है। माना जा रहा है कि वे आतंकी स्थानीय हैं। इनके पास से हथियार बरामद किए गए हैं।

जम्मू और कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ और सेना की संयुक्त टीम ने मंगलवार देर रात त्राल में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सर्च अभियान चलाया। सुरक्षा बलों ने इसके बाद पूरे इलाके को घेर लिया, इसके बाद आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी करना शुरू कर दी। इसके बाद जवानों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए तीन आतंकियाें को मार गिराया।
जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि तीन शव बरामद किए गए हैं और इनकी पहचान जंजीर रफीक वानी, राजा उमर मकबूल भट और उजैर अमीन भट के रूप में की गई है। सभी आतंकवादी संगठन 'अंसार गज़वा उल हिंद' के हैं। मारे गए आतंकवादियों के पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है।

Leave a reply