निर्भया के दोषियों का नया डेथ वारंट जारी करने आज होगी दिल्ली कोर्ट में सुनवाई
निर्भया केस के चारों दोषियों के खिलाफ नया डेथ वारंट जारी करने को लेकर सोमवार को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई होगी। 11 फरवरी को निर्भया के परिजनों ने नया डेथ वारंट जारी किए जाने की मांग करते हुए याचिका दायर की थी। पिछली सुनवाई में तिहाड़ जेल प्रबंधन ने कोर्ट को बताया था कि दोषी पवन ने सूचित किया है कि वह किसी वकील की सेवा नहीं चाहता है। इसके पूर्व कोर्ट द्वारा चारों दोषियों का 2 बार डेथ वारंट जारी किया गया था लेकिन कानूनी उलझनों की वजह से हर बार उनकी फांसी की सजा को आगे बढ़ाना पड़ा था। इसके बाद उनकी सजा को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया था।
बता दें कि शीर्ष कोर्ट ने फरियादियों के साथ ही इस मामले से जुड़े पक्षों को निचली अदालत में जाकर नया डेथ वारंट जारी कराने की अपील करने की आजादी दी थी, इसी के बाद निर्भया के परिजनों द्वारा नया डेथ वारंट जारी करने की याचिका दायर की थी।
पिछली सुनवाई में सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा था कि तीन दोषियों की दया याचिका खारिज हो चुकी है और एक दोषी पवन गुप्ता ने अब तक दया याचिका दायर नहीं की है ऐसे में नए डेथ वारंट की जरूरत क्यों है?
2 बार जारी हो चुका डेथ वारंट
निर्भया के चारों दरिंदों मुकेश सिंह, विनय शर्मा, पवन गुप्ता और अक्षय ठाकुर के जघन्य अपराध के बाद शीर्ष कोर्ट ने उनकी फांसी की सजा बरकरार रखी थी। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने पहला डेथ वारंट जारी करते हुए दोषियों को 22 जनवरी को सुबह 6 बजे फांसी देने का कहा था। हालांकि कोर्ट ने बाद में तारीख आगे बढ़ाते हुए नया डेथ वारंट जारी करते हुए दोषियों को 1 फरवरी को फांसी देने का कहा था। बाद में 31 जनवरी को ट्रायल कोर्ट ने इस पर अगले आदेश तक रोक लगा दी थी।