top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << उसेन बोल्‍ट से भी तेज दौड़ता है कर्नाटक का ये धावक, खेल मंत्री ने दिया न्‍यौता

उसेन बोल्‍ट से भी तेज दौड़ता है कर्नाटक का ये धावक, खेल मंत्री ने दिया न्‍यौता



नई दिल्ली। एक पारंपरिक भैंस दौड़ के दौरान रिकॉर्ड गति से दौड़ने के बाद श्रीनिवास गौड़ा की तुलना दुनिया के सबसे तेज आदमी उसेन बोल्ट से की जा रही है। श्रीनिवास गौड़ा ने हाल ही में मंगलौर के कादरी में एक धान के खेत में भैंस की दौड़ के दौरान 13.62 सेकंड में 142.5 मीटर की दौड़ लगाई, जिसके बाद उनके प्रदर्शन का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

एक ट्विटर पोस्ट में कहा गया था कि उनकी टाइमिंग इंटरनेशनल एथलीट उसेन बोल्ट से भी ज्यादा तेज थी। इसके जवाब में गौड़ा ने कहा कि लोग मेरी तुलना उसैन बोल्ट से कर रहे हैं। वह एक विश्व चैंपियन हैं, मैं धान के खेत में दौड़ रहा हूं। बताते चलें कि बोल्ट वर्तमान में दुनिया के सबसे तेज धावक हैं, जिनका रिकॉर्ड 9.58 सेकंड में 100 मीटर की दौड़ का है।

श्री गौड़ा को कंबाला में प्रतिस्पर्धा करते हुए कीचड़ भरे खेत में दो भैंसों के साथ नंगे पैर दौड़ते देखा जा सकता है। कंबाला, कर्नाटक में आयोजित एक वार्षिक भैंस दौड़ है। परंपरागत रूप से यह दक्षिण कन्नड़ और उडुपी के तटीय जिलों में स्थानीय तुलुवा जमींदारों और आम लोगों द्वारा प्रायोजित की जाती है। प्रतिभागियों को एक साथ बंधी दो भैंसों को लेकर एक खेत से होकर दौड़ना होता है, जो आमतौर पर या तो 132 मीटर या 142 मीटर का होता है।

कर्नाटक के मुदाबिद्री के गौड़ा को अब खेल मंत्रालय ने परीक्षण के लिए बुलाया है। केंद्रीय खेल और युवा मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने शनिवार को ट्वीट किया- मैं स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) के शीर्ष कोच द्वारा कर्नाटक के श्रीनिवास गौड़ा का ट्रायल करवाउंगा। विशेष रूप से एथलेटिक्स में ओलंपिक के मानकों के बारे में लोगों में ज्ञान की कमी है, जहां परम मानव शक्ति और धीरज को पार कर लिया गया है।

किरण रिजिजू ने कहा कि मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि भारत में कोई भी प्रतिभा बिना परीक्षण के छूट न जाए। रिजिजू ने कहा कि गौड़ा सोमवार को SAI सेंटर पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि मैं राष्ट्रीय स्तर के कोचों के साथ उनका ट्रायल सुनिश्चित करूंगा।

Leave a reply