पीएम मोदी आज वाराणसी में देंगे एक हजार करोड़ की 36 परियोजनाओं की सौगात
वाराणसी। पीएम नरेंद्र मोदी लंबे समय बाद 16 फरवरी को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंच चुके हैं। यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम की अगवानी की। मोदी की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए सात हजार पुलिसकर्मियों के अलावा पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों को तैनात किया गया है। वह एक हजार करोड़ रुपए की 36 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे और 14 नई परियोजनाओं की नींव भी रखेंगे।
इस दौरान पीएम मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए महाकाल एक्सप्रेस को हरी झंडी भी दिखाएंगे। देश की तीसरी इस कॉरपोरेट ट्रेन का संचालन तेजस की तरह आईआरसीटीसी के पास होगा। ट्रेन तीन ज्योतिर्लिंग वाराणसी में काशी विश्वनाथ, उज्जैन में महाकालेश्वर और इंदौर के पास ओंकारेश्वर को जोड़ेगी।
पीएम मोदी बीएचयू में बने सात मंजिला सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल का उद्घाटन करेंगे, जिसमें 430 बेड की व्यवस्था होगी। पूरी तरह वातानुकूलित इस अस्पताल में 13 अत्याधुनिक ऑपरेशन थियेटर हैं। इसके अलावा बनारस के बहुप्रतीक्षित चौकाघाट-लहरतारा ओवरब्रिज का उद्घाटन करेंगे, जिसके निर्माण के दौरान हादसा होने की वजह से 18 लोगों की मौत हो गई थी।
इसके साथ ही नरेंद्र मोदी इसके साथ ही पीएम मोदी वैदिक विज्ञान केंद्र का उद्घाटन और पड़ाव क्षेत्र में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 63 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे।