top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << पीएम मोदी ने कहा- देश के गरीब में आ रहा है अपना स्‍तर सुधारने का आत्‍मविश्‍वास

पीएम मोदी ने कहा- देश के गरीब में आ रहा है अपना स्‍तर सुधारने का आत्‍मविश्‍वास


नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि पिछली सरकारों ने देश की कर प्रणाली में किसी तरह की छेड़छाड़ से परहेज किया, लेकिन वर्तमान सरकार इसको ज्यादा सहज और सुलभ बना रही है। उन्होंने लोगों से निवेदन किया कि वे देश के विकास के लिए अपने बकाये का भुगतान करें।

एक अंग्रेजी समाचार चैनल के सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कुछ लोग हमेशा ही कर चोरी का रास्ता निकाल लेते हैं और ऐसे लोगों की करतूत का दुष्परिणाम ईमानदार लोगों को भुगतना पड़ता है।

उन्होंने कहा कि यह काफी अविश्वसनीय था कि देश में सिर्फ 2,200 लोगों ने ही अपनी आय एक करोड़ रुपये सालाना घोषित की थी। उन्होने कहा कि पहली बार किसी सरकार ने आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए छोटे शहरों पर ध्यान दिया है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि केंद्रीय बजट से पांच लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था के लक्ष्य को हासिल करने में मदद मिलेगी।

पीएम मोदी ने कहा कि देश में हो रहे परिवर्तनों ने समाज के हर स्तर पर नई ऊर्जा का संचार किया है, और देशवासियों को आत्मविश्वास से भर दिया है। आज देश के गरीब में इस बात का आत्मविश्वास आ रहा है कि वो अपना जीवन स्तर सुधार सकता है और अपनी गरीबी दूर कर सकता है।

युवाओं को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया का सबसे युवा देश अब तेजी से खेलने के मूड में आ गया है। सिर्फ 8 महीने की सरकार ने फैसलों की जो शतक बनाई है, वो अभूतपूर्व है। आपको अच्छा लगेगा आपको गर्व होगा कि भारत ने इतने तेज फैसले लिए और इतनी तेजी से काम हुआ है।

Leave a reply