top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << 1 रूपये के नये नोट में ये होगी खासियतें

1 रूपये के नये नोट में ये होगी खासियतें



एक रुपए के नोट फिलहाल चलन से लगभग बाहर हो चुके हैं। अब सरकार 1 रुपए के नए नोट को जल्द बाजार में लाने जा रही है। आमतौर पर नोटों की छपाई का काम रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया RBI के जिम्मे होता है। लेकिन 1 रुपए के इन नए नोटों की छपाई वित्त मंत्रालय द्वारा की गई है। एक रुपए के नए नोटों को लेकर इ गजट में भी जानकारी दी गई है। इसमें कहा गया है कि 'एक रुपए के नए नोट ऑफिशियल गजट के पब्लिकेशन में दी गई तारीख के बाद प्रचलन में आएंगे।' इ गजट के मुताबिक इस एक रुपए के नोट में आखिर क्या खासियत है जानें इसके बारे में..

- 1 रुपए के नए नोट में 'Government of India' के बजाय 'Bharat Sarkar' लिखा गया है।

- इस नोट में वित्त मंत्रालय के सेक्रेटरी अतानु चक्रवर्ती के bilingual Signature होंगे।

- नए नोट में 1 रुपए के सिक्के में बना रुपए का चिन्ह बनेगा और नंबरिंग पैनल में L लेटर से शुरुआत होगी।

- नोट के दाएं तरफ काले अक्षरों में बढ़ते क्रम में अंक लिखे हुए हैं।

- शुरुआती तीन Alphanumeric कैरेक्टर्स का साइज एक समान रहेगा।

- नोट के दूसरी ओर 'Government of India' के बजाय 'Bharat Sarkar' लिखा रहेगा इसमें रुपए के चिन्ह के साथ 1 बना होगा।

- रुपए का चिन्ह गेंहू से बना होगा जो देश में कृषि की प्रधानता को बताएगा। इसके आसपास की तस्वीर ऑइल एक्प्लोरेशन प्लेटफॉर्म 'Sagar Samrat' की बनी होगी।

- नए नोट का रंग सामने की ओर से गुलाबी हरा रहेगा, वहीं पीछे की ओर अलग कॉम्बिनेशन का रहेगा।

- नोट का आकार आयताकार होगा और इसकी साइज 9.7 x 6.3 सेमी होगी।

- नोट के अंदर मल्टीटोनल वॉटर मार्क्स रहेंगे। यह अशोक स्तंभ, नोट के बीच में 1 की जगह पर और भारत शब्द के पीछे छुपे होंगे।

Leave a reply