अयोध्या में राम मंदिर के लिए पटना के महावीर मंदिर ने दान में दिए 10 करोड़ रूपये
पटना। अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए पटना का महावीर मंदिर 10 करोड़ रुपए दान देगा। महावीर मंदिर ट्रस्ट के सचिव किशोर कुणाल ने कहा कि मैं पटना में महावीर मंदिर से प्रस्तावित राम मंदिर के दान के रूप में 2 करोड़ रुपए का चेक लेकर अयोध्या जा रहा हूं। हम इसके लिए किश्तों में कुल 10 करोड़ रुपए दान करेंगे।
उन्होंने आगे कहा कि मंदिर की दान पेटी में साल 1818 में बनाए गए 30 सिक्के मंदिर की दान पेटी में मिले थे। हमें महावीर मंदिर में दान पेटी खोलने के बाद 1818 में बने एक आना के 30 सिक्के मिले। ये ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा 1818 में जारी किए गए थे। इन सिक्कों के एक तरफ श्री राम, सीता जी, लक्ष्मण जी और हनुमान जी के चित्र एक तरफ अंकित किए गए हैं।
कुणाल ने कहा कि ये सिक्के दान में मिले हैं और मंदिर को दिए जाएंगे। बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए संसद में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की घोषणा करते हुए कहा था कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में 15 सदस्य होंगे। इनमें नौ स्थायी और छह नामित सदस्य होंगे। ट्रस्ट के गठन के बाद केंद्र सरकार की ओर से एक रुपए का नकद दान भी दिया गया, जो ट्रस्ट को मिला पहला दान बताया जा रहा है।
केंद्र सरकार की ओर से यह दान ट्रस्ट को गृह मंत्रालय में अवर सचिव डी. मुर्मू ने दिया। अधिकारी ने बताया कि ट्रस्ट अचल संपत्ति सहित बिना किसी शर्त के किसी भी व्यक्ति से किसी भी रूप में दान, अनुदान, अंशदान, योगदान ले सकता है। बताते चलें कि सुप्रीम कोर्ट ने लंबे समय से लंबित इस धार्मिक मुद्दे का समाधान करते हुए अयोध्या में संबंधित स्थल पर राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त कर दिया था। कोर्ट ने केंद्र को इसके लिए ट्रस्ट निर्माण के लिए तीन महीने का समय दिया था।