पीएम मोदी ने दी देशवासियों को संत रविदास जयंती की बधाई
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज देशवासियों को संत रविदास की जयंती पर शुभकामानाएं दी हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्वीट करके संत रविदास की जयंती पर कहा है कि महान संत गुरु रविदास जी को उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि। समाज में सकारात्मक परिवर्तन के लिए उन्होंने सौहार्द और भाईचारे की भावना पर बल दिया था, जो आज भी उतनी ही प्रासंगिक है। न्याय, समानता और सेवा पर आधारित उनकी शिक्षा हर युग में लोगों को प्रेरित करती रहेगी। वहीं कांग्रेस ने भी ट्वीट करके संत परम्परा के संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती पर नमन। अपना सम्पूर्ण जीवन समाज को ऊंच-नीच और भेदभाव से मुक्ति दिलाने के लिए समर्पित कर देने वाले रविदास जी के जीवन मूल्य और विचार आज भी प्रासंगिक है।