top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << शाहीन बाग : दिल्‍ली पुलिस का दावा, फायरिंग करने वाला 'आप' पार्टी का सदस्‍य

शाहीन बाग : दिल्‍ली पुलिस का दावा, फायरिंग करने वाला 'आप' पार्टी का सदस्‍य



शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शन के खिलाफ फायरिंग करने वाले लड़के कपिल गुर्जर के बारे में दिल्ली पुलिस ने एक अहम खुलासा किया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक वह और उसके पिता ने आम आदमी पार्टी ज्वाइन की थी। सीएए और एनआरसी को लेकर दिल्ली के शाहीन बाग में कई दिनों से प्रदर्शन चल रहा है। एक फरवरी को यहां हुई फायरिंग में दिल्ली पुलिस ने कपिल गुर्जर नाम केआरोपीा को गिरफ्तार किया था। मंगलवार को उसके बारे में पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस को उसके मोबाइल से मिली तस्वीरों के आधार पर बताया कि उसने अपने पिता और कई लोगों के साथ करीब एक साल पहले आम आदमी पार्टी को ज्वाइन किया था।

आम आदमी पार्टी ने इसे भाजपा की गंदी राजनीति करार देते हुए कहा कि चुनाव से ठीक पहले यह सब किया जा रहा है। आम आदमी पार्टी कीऔर से संजय सिंह ने कहा कि अमित शाह गृहमंत्री हैं और चुनाव से ठीक पहले यह सब किया जा रहा है।तीन से चार दिन बचे हैं तो इस तरह भाजपा गंदी राजनीति पर उतर गई है। उन्होंने फोटो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि फोटो मिलने से क्या होता है ?

क्राइम ब्रांच के डीसीपी राजेश देव ने कहा कि एक फरवरी को फायरिंग करने वाले कपिल गुर्जर के मोबाइल में मिले फोटो और अन्य सबूतों के आधार पर जांच की जा रही है। वहीं यह भी बताया कि कपिल ने यह भी कबूल किया है कि वह 2019 की जनवरी-फरवरी में आम आदमी पार्टी को ज्वाइन किया था। क्राइम ब्रांच के डीसीपी राजेश देव ने बताया कि हमने अपने शुरुआती जांच में यह पाया कि उसके मोबाइल में कुछ तस्वीरें मिली हैं। जिससे यह पता चलता है कि वह और उसके पिता ने एक साल पहले ही आप पार्टी ज्वाइन की थी। हमने उसे दो दिनों की रिमांड पर ले लिया है और अभी उससे पूछताछ की जा रही है।

गौरतलब है शाहीन बाग में एक फरवरी को फायरिंग की गई थी, जिसमें कपिल गुर्जर नाम के शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।उसके बारे में पुलिस ने मंगलवार को यह अहम जानकारी दी है। कपिल गुज्जर की पहचान दल्लूपुरा गांव के रहनो वाले के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया है।

Leave a reply