शरजील इमाम के समर्थन में नारे लगाने वाली उर्वशी चूड़ावाला पर देशद्रोह का मामला दर्ज
देश के टुकड़े करने के बयान देने वाले जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के छात्र Sharjeel Imam के समर्थन में नारे लगाने वाली कार्यकर्ता उर्वशी चूड़ावाला (Urvashi Churiwal) पर देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया है। मुंबई से मिली जानकारी के अनुसार, 1 फरवरी को आजाद मैदान में एलजीबीटीक्यू के कार्यक्रम में जामिया मिल्लिया इस्लामिया में देश विरोधी बयान के आरोप में गिरफ्तार Sharjeel Imam के समर्थन में राष्ट्र विरोधी नारे लगाए गए थे। मुंबई पुलिस के डीसीपी प्रणय अशोक के मुताबिक, Urvashi Churiwal समेत 50 पर केस दर्ज किया है। रैली में 'शरजील तेरे सपनों को हम मंजिल तक पहुंचाएंगे' नारा लगाने वालों में Urvashi Churiwal सबसे आगे थीं। उनका वीडियो वायरल हो रहा है। भाजपा के पूर्व सांसद किरिट सोमैया ने 2 फरवरी को इस बारे में सबूत के साथ शिकायत दर्ज कराई थी और केस नहीं दर्ज करने पर धरने की धमकी दी थी।
गुवाहाटी में प्रोफेसर से पूछताछ
उधर, गुवाहाटी से मिली खबर के मुताबिक एनआईए की टीम ने सोमवार को आईआइटी-गुवाहाटी में इतिहास के प्रोफेसर अरूप ज्योति सैकिया से पिछले साल दिसंबर में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शन के सिलसिले में दूसरी बार पूछताछ की है। एनआईए ने मंगलवार को भी पूछताछ के लिए सैकिया को बुलाया है। प्रदर्शन के दौरान भारी हिंसा हुई थी। एनआईए ने सैकिया से गोगोई मामले में गवाह के तौर पर पूछताछ की है।
हैदराबाद में गोली मारों के नारे
वहीं, हैदराबाद में अखंड भारत संघर्ष समिति की तरफ से रविवार की शाम सीएए के समर्थन में निकाली गई रैली में देशद्रोहियों को गोली मारो के नारे लगे। दिल्ली में एक रैली के दौरान ऐसे ही नारे लगे थे, जिसके बाद चुनाव आयोग ने भाजपा नेता व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को चुनाव प्रचार करने से रोक दिया है। पुलिस ने इस मामले को संज्ञान में लिया है और कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।