top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << राष्‍ट्रपति भवन पहुंची निर्मला सीतारमण, पहले बजट पर होंगे राष्‍ट्रपति के हस्‍ताक्षर

राष्‍ट्रपति भवन पहुंची निर्मला सीतारमण, पहले बजट पर होंगे राष्‍ट्रपति के हस्‍ताक्षर


 


नई दिल्ली: वित्तीय वर्ष 2020-21 का आम बजट (Budget 2020) का थोड़ी देर में ऐलान होने वाला है. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का यह दूसरा बजट है जिसे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) पेश करेंगी. आर्थिक स्तर पर कई चुनौतियों का का सामना कर रही भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए वित्त मंत्री की पोटली से क्या-क्या निकलेगा यह तो सुबह 11 बजे के बाद ही पता चलेगा, लेकिन बजट से पहले पेश हुए आर्थिक सर्वेक्षण में  वित्त वर्ष 2020-21 में GDP ग्रोथ 6-6.5 प्रतिशत  रहने का अनुमान जताया गया है.

बजट 2020 संसद में पेश करने से पहले इसका असर शेयर मार्किट पर देखने को मिल रहा है.

वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, 'मोदी सरकार सबका साथ सबका विकास के नारे पर विश्वास करती है.देशवासियों के सुझाव भी आए हैं। ये बजट देश के लिए और देशवासियों के लिए बेहतर हो ये हमारा प्रयास है।'

Leave a reply