top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << बजट सत्र से पहले स्‍पीकर ने बुलाई सभी दलों की मीटिंग

बजट सत्र से पहले स्‍पीकर ने बुलाई सभी दलों की मीटिंग



नई दिल्ली: संसद के बजट सत्र (Budget Session) से पहले आज सरकार और लोकसभा अध्यक्ष ने सर्वदलीय बैठक (All Party Meeting) बुलाई है. सरकार द्वारा बुलाई गई बैठक सुबह 11:30 बजे पार्लियामेंट लाइब्रेरी बिल्डिंग में होनी है.  इस बैठक के लिए संसद के दोनों सदनों के सभी राजनीतिक दल शामिल होंगे. यह बैठक केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री ने बुलाई है. इस बैठक में प्रधानमंत्री भी शामिल होते हैं.

वहीं दूसरी तरफ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी आज शाम 6.30 बजे पार्लियामेंट लाइब्रेरी बिल्डिंग में विभिन्न राजनीतिक दलों की बैठक बुलाई है. सूत्रों ने बताया कि इन बैठकों का उद्देश्य संसद के आगामी सत्र के दौरान सदन में कामकाज सुचारू रूप से संपन्न कराना है.

Leave a reply