राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल एवं ग्रीन गार्डन, नोएडा" में अखिल भारतीय कुलश्रेष्ठ संघ का आयोजन
नोएडा । अखिल भारतीय कुलश्रेष्ठ संघ ने हमेशा की ही तरह दिनाँक 26 जनवरी 2020 (गणतंत्र दिवस) को नए साल के उपलक्ष्य में पिकनिक का आयोजन "राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल एवं ग्रीन गार्डन, नोएडा" में किया। भगवान श्री चित्रगुप्त जी की स्तुति के साथ ही इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसे वहां उपस्थिति बंधुओं ने अपनी संयुक्त ध्वनि से इसे माधुर्य बनाया। इस आयोजन में कुलश्रेष्ठ बन्धुओं ने अपने परिवारों के साथ उपस्थित होकर भागीदारी निभाई। इस कार्यक्रम मे बच्चों के साथ साथ हर उम्र वर्ग के बन्धुओं के लिए आकर्षक और रोमांचक प्रतियोगिताओं एवं साँस्कृतिक नाच, गानों, आदि का आयोजन किया गया। स्वादिष्ट अल्पाहार ने कार्यक्रम के आकर्षण को दोगुना कर दिया।कुलश्रेष्ठ संघ के द्वारा वयोवृद्ध व्यक्तियों के सम्मान करने की श्रंखला में गाजियाबाद निवासी सर्वश्री यशपाल सिंह कुलश्रेष्ठ जी का किया गया। साथ ही कार्यक्रम के सभी विजेताओं (खासकर बच्चों) को पुरस्कार भी वितरित किए गये। कुलश्रेष्ठ संघ नियमित रूप से समाज को संगठित कर एकीकरण की भावना का अनुसरण करता आ रहा हैं और यह कार्यक्रम इसी श्रंखला मे बढ़ाया हुआ एक और कदम है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यकारिणी सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाने जिसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं।
अंत मे सभी आगंतुकों का धन्यवाद किया गया जिनके सहयोग से यह कार्यक्रम सफल बना। साथ ही विचार किया गया कि इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन दिल्ली अथवा बाहर के शहरों में भी किया जाए।अंत में उन सभी आदरणीय व्यक्तियों को श्रद्धांजलि दी गई जो अब हमारे बीच में नहीं रहें लेकिन उनकी यादें और मार्गदर्शन ही अब शेष रह गयी हैं।