निर्भया केस: मकेश सिंह की याचिका पर आज आएगा सुप्रीम कोर्ट का फैसला
नई दिल्ली। निर्भया रेप और मर्डर ( Nirabhaya rape and murder ) के दोषी अपनी फांसी टालने के लिए एक-एक कर कानूनी दांव-पेचों का सहारा लेने से पीछे नहीं हट रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट में आज चार दोषियों में से एक मुकेश की याचिका पर फैसला आ जाएगा और एक दिन बाद गुरुवार को पवन भी दिल्ली पहुंच जाएगा। एक ओर जहां निर्भया के दोषी सुप्रीम कोर्ट के दरवाजे पर रहम की आस लगाकर बैठे हैं, वहीं दूसरी ओर तिहाड़ जेल प्रशासन मेरठ के जल्लाद पवन को लाने के इंतजाम कर चुका है।
आपको बताते जाए कि कानूनी प्रक्रिया में अगर कोई बदलाव नहीं हुआ तो, 1 फरवरी को सुबह 6 बजे चारों मुजरिम फांसी के फंदे पर लटका दिए जाएंगे। निर्भया के हत्यारों को फांसी देने के लिए उत्तर प्रदेश जेल महानिदेशालय ने पवन के नाम पर अंतिम मुहर लगाई और अब गुरुवार सुबह उसे तिहाड़ लाया जाएगा। यहां आकर वह फांसी का आखिरी ट्रायल भी करेगा।