जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों के हाथ लगा लश्कर का आतंकी
श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में पिछले 24 घंटे में सुरक्षाबलों को 2 बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. सुरक्षाबलों ने सोमवार को एक आतंकी को मार गिराया है, वहीं एक आतंकी को जिंदा गिरफ्तार किया गया है. मंगलवार सुबह जम्मू कश्मीर पुलिस ने बारामूला जिले के अंद्रेगाम पट्टन से लश्कर के आतंकी को जिंदा पकड़ा है. 19 साल के इस आतंकी का नाम साजिद फारूक डार बताया जा रहा है और यह आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा का आतंकी है. आतंकी साजिद कश्मीर के बारामूला का ही रहने वाला है.
वहीं सुरक्षाबलों ने सोमवार रात अनंतनाग जिले के बिजबहेरा में हुई मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया. मारे गए आतंकी का नाम शाहीद अहमद बताया जा रहा है और यह हिजबुल मुजाहिद्दीन के लिए काम करता था. इसके पास से भारी मात्रा में विस्फोटक भी बरामद किया गया है.