top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << इंटर स्टेट काउंसिल मीटिंग आज, अमित शाह करेंगे अध्‍यक्षता

इंटर स्टेट काउंसिल मीटिंग आज, अमित शाह करेंगे अध्‍यक्षता



रायपुर: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) मंगलवार को छत्तीसगढ़ के दौरे पर होंगे. यहां वे मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक (Inter State Council meeting) की अध्यक्षता करेंगे. यह बैठक संघीय ढांचे के तहत राज्यों और केंद्र सरकार के बीच होती है. इसमें पहले अविभाजित मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश शामिल था, जिसमें छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड को मिलाकर 4 राज्य बन गए हैं, जिसे मध्य क्षेत्रीय परिषद का नाम दिया गया है. बैठक में केंद्र और राज्यों के बीच जरूरतों को लेकर चर्चा होगी. इसमें राज्यों के बीच आपस में कर, लेनदेन, सड़क, सिंचाई और सुरक्षा को लेकर समन्वय के मुद्दों पर भी चर्चा होती है. केंद्र या राज्य अपने तरफ से किसी विषय पर राज्य से बात करना चाहते हैं तो उसे प्रस्ताववश इसे रखा जाता है.

बैठक में गृहमंत्री शाह के अलावा छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल, मध्यप्रदेश के CM कमलनाथ, उत्तरप्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के CM त्रिवेंद्र सिंह रावत शामिल होंगे.

बैठक में छत्तीसगढ़ के ये मसले होंगे
नक्सलवाद के लिए केंद्र से आर्थिक मदद, बुनियादी ढांचे के विकास की योजनाओं, केंद्र और राज्य के बीच कर बंटवारे, रेल परियोजना, आंतरिक सुरक्षा, सिंचाई परियोजनाओं में केंद्रीय और पड़ोसी राज्यों की मदद, छत्तीसगढ़ में धान से बनाये जाने वाले बायोएथेनॉल की दर जैसे मुद्दों पर बात होगी.

बैठक में मध्य प्रदेश के ये मसले होंगे-:

रेल परियोजनाओं में आ रही दिक्कतों पर चर्चा करेंगे.
अनूपपुर-कटनी तीसरी लाइन.
सतना-रीवा दूसरी लाइन, सीधी सिंगरौली नई लाइन पर होगी चर्चा.
एसटी-एससी योजनाओं और प्रधानमंत्री सड़क योजना पर भी करेंगे चर्चा.
प्रदेश की विकास योजनाओं को केंद्रीय वन मंत्रालय से अनुमति में हो रही देरी के बारे में भी बताएंगे.
दोपहर ढाई बजे रायपुर से रवाना होकर साढ़े तीन बजे पहुंचेंगे भोपाल.
अमित शाह (Amit Shah) के दौरे का मिनट टू मिनट कार्यक्रम

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) 28 जनवरी को सुबह 10.30 बजे एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे.
वे वहां से नया रायपुर के निजी रिसोर्ट में पहुंचेंगे जहां 11 बजे से 3 बजे तक सेंट्रल जोनल कौंसिल की बैठक में शामिल होंगे.
दोपहर 3.25 बजे अमित शाह (Amit Shah) बीजेपी कार्यालय पहुंचेंगे, जहां उनकी पार्टी नेताओं के साथ मीटिंग होगी.
शाम 5.30 बजे वे सेना के विमान से वापस दिल्ली रवाना होंगे.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) इंटर स्टेट काउंसिल की बैठक के बाद बीजेपी प्रदेश कार्यालय जाएंगे. वे यहां पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने कहा कि बीजेपी शाह के दौरे की तैयारी में जुटी है.


मंगलवार को केंद्रीय गृहमंत्री इंटर स्टेट काउंसिल की बैठक में शामिल होने रायपुर आ रहे हैं. चार राज्यों के मुख्यमंत्री इस बैठक में होंगे, डीजीपी होंगे, पैरा मिलिट्री फोर्स के अधिकारी होंगे. इस कमेटी की बैठक नक्सलवाद, लॉ एंड आर्डर, आतंकवाद जैसे तीन चार महत्वपूर्ण विषयों पर होती है. राज्य के स्पेसिफिक प्रॉब्लम को लेकर चर्चा होती है. हर साल होने वाली यह प्रकिया है. इस बार छत्तीसगढ़ को बैठक का अवसर मिला है.

3.30 बजे से 5 बजे तक केन्द्रीय गृहमंत्री बीजेपी कार्यालय आएंगे. कार्यालय में भव्य स्वागत किया जाएगा. बीजेपी कार्यालय के ऑडिटोरियम में अमित शाह (Amit Shah) का संबोधन होगा, जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद होंगे. बीजेपी विचारधारा से जुड़े बुद्धिजीवियों को भी आमंत्रित किया गया है.

अलग से किसी तरह की बैठक का समय नहीं आया है. डेढ़ घंटे का वक़्त मिला है. इसका ही सदुपयोग किया जाना है. चूंकि राष्ट्रीय पदाधिकारी से लेकर राज्य संगठन के तमाम बड़े नेता मौजूद होंगे लिहाजा अलग से बैठक हो सकती है.

सीएए को लेकर कांग्रेस की टिप्पणी पर बोले डॉक्टर रमन सिंह ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने यह साफ कर दिया है कि किसी भी कीमत में सीएए वापस नहीं होगा. यह कानून बन गया है. मंत्री मो. अकबर के बयान पर रमन सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस अपनी सेहत की चिंता करे. गृहमंत्री सबकी सुरक्षा की चिंता करते हैं उन्हें क्यूं डरना चाहिए.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का सीएए को लेकर दिए बयान पर उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्रम रावत ने हास्यास्पद बताया है. उन्होंने कहा कि इस तरह का सवाल उठाना हास्यास्पद है. यह नागरिकता देने के लिए है नागरिकता छिनने का नहीं. यही मैंने कहा कि सोए हुए को जगा सकते हैं, लेकिन जो सोने का नाटक कर रहा है उसे कैसे जगायेंगे.

Leave a reply