top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << 71वें गणतंत्र दिवस पर PM मोदी ने शुरू की यह नई परंपरा

71वें गणतंत्र दिवस पर PM मोदी ने शुरू की यह नई परंपरा



नई दिल्ली: कई नई परंपराएं स्थापित कर चुके पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने इस गणतंत्र दिवस (Republic Day) पर भी एक नई परंपरा की नींव डाल दी है. पीएम मोदी इस बार इंडिया गेट (India Gate)  न जाकर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक (National War Memorial) पहुंचे. 

पीएम मोदी ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पहुंच कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. बता दें अब तक हर प्रधानमंत्री इंडिया गेट जाते थे और वहां अमर जवान ज्योति पर शहीदों को श्रद्दांजलि देते हैं.  राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के बाद पीएम मोदी राजपथ पहुंचे जहां उन्होंने गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लिया. 

इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने देशवासियों को शुभकामनाएं दीं. पीएम मोदी ने रविवार सुबह ट्वीट किया, 'सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बहुत-बहुत बधाई। जय हिंद!'

वहीं गृहमंत्री अमित शाह ने देशवासियों को सुभकामनाएं दीं. अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, 'सभी देशवासियों को 71वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.'

पीएम मोदी ने पहना भगवा साफा
कई खास मौकों पर अपनी ड्रेस के कारण चर्चा में रहने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) इस बार गणतंत्र दिवस पर फिर से चर्चा में हैं. मोदी कुर्ता पहले ही काफी लोगों को आकर्षित कर चुका है. इस बार पीएम का साफा सुर्खियां बटोर रहा है. आपको बता दें कि पीएम मोदी ने 2015 में पहली बार साफा पहनकर राजपथ पर 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) परेड की सलामी ली थी. गणतंत्र दिवस के मौके पर खूबसूरत साफा पहनने के अपने अंदाज को बरकरार रखते हुए पीएम मोदी रविवार (26 जनवरी 2020) को केसरिया रंग के साफे में नजर आए.

71वें गणतंत्र दिवस के मौके पर उन्होंने सफेद कुर्ता पायजामा के साथ जैकेट और भगवा रंग का साफा पहना है. इस बार प्रधानमंत्री मोदी का साफा पिछली बार के साफे से मिलता जुलता है. यह गहरे केसरिया रंग का है जिसमें चित्तियां बनी हुई हैं. 

Leave a reply