top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << पीएम मोदी ने बताया अपने चमकते चेहरे का राज

पीएम मोदी ने बताया अपने चमकते चेहरे का राज



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2020 विजेता बच्चों से चर्चा की। इस दौरान प्रधानमंत्री ने इस बात का राज खोला कि आखिर उनके चेहरे पर इतना तेज कैसे रहता है? आखिर वे किस चीज से मसाज करते हैं? बच्चों से चर्चा में पीएम ने कहा, 'कुछ साल पहले किसी ने मुझसे पूछा था कि आपका चेहरा इतना चमकता क्यो है? मैं बहुत सरल उत्तर दिया। कहा कि मेरा इतना पसीना निकलता है कि उसी से चेहरे की मसाज हो जाती है और यह चमक उठता है।' पीएम बच्चों को यह सीख देना चाहिए कि उन्हें भी दिन में एक बार तो इतनी मेहनत करना चाहिए कि पसीना निकले।

बता दें, इस बार 49 बच्चों को उनकी बहादुरी और समाज सेवा के लिए इस सम्मान के लिए चुना गया है। चर्चा के दौरान एक बच्चे ने पीएम से पूछा कि आप इतना काम करते हैं तो मां की याद नहीं आती। इस पर पीएम ने जवाब दिया, मां को याद करता हूं तो पूरी थकान उतर जाती है। चर्चा के दौरान पीएम मोदी ने बच्चों को ज्ञान की कुछ बातें भी बताई। साथ ही कहा कि आपके साहस की कहानी को मैं सोशल मीडिया पर पोस्ट करूंगा ताकि बाकी बच्चे भी प्रेरणा ले सकें। पढ़िए पीएम मोदी की कही बड़ी बातें -

- मैं आप सभी युवा साथियों के ऐसे साहसिक काम के बारे में जब भी सुनता हूं, आपसे बातचीत करता हूं, तो मुझे भी प्रेरणा मिलती है, ऊर्जा मिलती है।

- आप अपने समाज के प्रति, राष्ट्र के प्रति अपनी ड्यूटी के लिए जिस प्रकार से जागरूक हैं, ये देखकर गर्व होता है।

- थोड़ी देर पहले आप सभी का परिचय जब हो रहा था, तो मैं सच में हैरान था। इतनी कम आयु में जिस प्रकार आप सभी ने अलग-अलग क्षेत्रों में जो प्रयास किए, जो काम किया है, वो अदभुत है।

- आप सब कहने को तो बहुत छोटी आयु के हैं, लेकिन आपने जो काम किया है उसको करने की बात तो छोड़ दीजिए, उसे सोचने में भी बड़े-बड़े लोगों के पसीने छूट जाते हैं।

- मैंने लाल किले से कहा था - कर्तव्य पर बल। ज्यादातर हम अधिकार पर बल देते हैं। आप अपने समाज के प्रति, राष्ट्र के प्रति अपनी ड्यूटी के लिए जिस प्रकार से जागरूक हैं, ये देखकर गर्व होता है।

- इतनी कम आयु में जिस प्रकार आप सभी ने अलग-अलग क्षेत्रों में कुछ करके दिखाया है, उसके बाद आपको और कुछ अच्छा करने की इच्छा होगी। एक प्रकार से ये जिंदगी की शुरुआत है। आपने मुश्किल परिस्थितियों में साहस दिखाया, किसी ने अलग-अलग क्षेत्रों नें उपलब्धियां प्राप्त की हैं।

- आजादी के बाद इस देश में 33,000 पुलिस के जवान हम लोगों की सुरक्षा के लिए शहीद हुए हैं। उस पुलिस के प्रति आदर का भाव बनना चाहिए। इससे समाज में एक बदलाव शुरु हो जाएगा। आप सभी को पुलिस मेमोरियल देखने जरूर जाना चाहिए।

Leave a reply