top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << दुबंई में चमकी भारतीय की किस्‍मत, 38 लाख के साथ मिली लक्‍जरी कार

दुबंई में चमकी भारतीय की किस्‍मत, 38 लाख के साथ मिली लक्‍जरी कार



दुबई। किस्मत जब मेहरबान होती है तो फिर इतना देती है कि इंसान सोच भी नहीं पाता। ऐसा ही कुछ हुआ है संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के दुबई शहर में दुकान चलाने वाले भारतीय नागरिक श्रीजीत के साथ जिसने ऐसी लॉटरी जीती है जिसकी उसे उम्मीद भी नहीं होगी। श्रीजीत ने जो लॉटरी जीती है उसमें उन्हें एक लग्जरी कार के साथ ही दो लाख दिरहम का इनाम मिला है। अगर इसे रुपए में देखे तो उन्होंने 38 लाख रुपए लॉटरी में जीते हैं। वहीं 38 लाख रुपए के इस नकद ईनाम के साथ ही उन्हें लक्जरी कार Infiniti Qx50 भी मिली है। जहां तक इस कार की कीमत की बात है तो इसका बेस वेरिएंट ही लगभग 28 लाख रुपए का होता है।

दरअसल, श्रीजीत पिछले दस वर्षों से इनफिनिटी लॉटरी का टिकट आजमा रहे थे। इस वर्ष के विजेता के रूप में अपना नाम सुनते ही उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने इसे सपना सच होना बताया। दुबई शॉपिंग फेस्टिवल के दौरान हर साल यह लॉटरी आयोजित की जाती है। इसके एक टिकट की कीमत 200 दिरहम (करीब 3,870 रुपए) थी।

श्रीजीत के लिए एक जैकपॉट है क्योंकि सिर्फ 3870 रुपए के टिकट के साथ उन्हें कुल 66 लाख रुपए का इनाम मिला है जिसमें लग्जरी कार शामिल है। जैकपॉट जीतने के बाद श्रीजीत ने कहा कि मुझे खुद पर यकीन नहीं हो रहा है। मैं पिछले 10 साल से यह टिकट खरीद रहा था और मुझे यकीन था कि एक दिन मैं यह लॉटरी जीतूंगा। यह जीत बहुत बड़ी है और इससे यकीन हो जाता है कि सपने पूरे होते हैं।

Leave a reply