CAA को लेकर लगी 144 याचिकाओं पर आज होगी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ लगी 144 याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा। चीफ जस्टिस एसए बोबड़े की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय बेंच इन याचिकाओं की सुनवाई करेगी। बेंच में जस्टिस एस अब्दुल नजीर और संजीव खन्ना भी हैं। बता दें कि बेंच ने केंद्र को इन याचिकाओं को लेकर नोटिस जारी किया था। इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) और कांग्रेस नेता जयराम रमेश की याचिकाएं भी इनमें शामिल हैं। मुस्लिम लीग ने अपनी याचिका में कहा है कि CAA समानता के अधिकार का उल्लंघन करता है। यह शरणार्थियों के एक वर्ग को नागरिकता देता है, जबकि धर्म के नाम पर कुछ लोगों को नागरिकता देने से वंचित करता है। इसने CAA पर अंतरिम रोक लगाने की मांग की है।
इस याचिका में कहा गया है कि CAA भारतीय संविधान के बुनियादी ढांचे के खिलाफ है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 12 दिसंबर को नागरिकता (संशोधन) विधेयक 2019 को मंजूरी दी थी, जिसके बाद यह कानून के रुप में तब्दील हो गया था।
CAA पर हो रही जमकर राजनीति
नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ देश के कई राज्यों में राजनीति चरम पर पहुंच गई है। पश्चिम बंगाल, दिल्ली, पंजाब, बिहार, उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में विपक्ष इस कानून को लेकर जमकर हंगामा मचा रहा है। वहीं दूसरी ओर केंद्र सरकार ने साफ कर दिया है कि कानून का चाहे कितना भी विरोध हो इसे वापस नहीं लिया जाएगा।
यह कहता है CAA
केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए नागरिकता कानून के मुताबिक तीन मुस्लिम देशों पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में धर्म के आधार पर प्रताड़ित किए गए गैरमुस्लिमों को देश की नागरिकता देने का प्रावधान किया गया है। इन तीन देशों के मु्स्लिमों को इस कानून में शामिल नहीं किया गया है। इसे लेकर ही पूरी सियासत हो रही है।