top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << भारत के 63 अरबपतियों की दौलत है देश के 'बजट' से ज्यादा

भारत के 63 अरबपतियों की दौलत है देश के 'बजट' से ज्यादा



दावोस: वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में ऑक्सफैम (Oxfam) ने अपनी रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा किया है. मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक 'टाइम टू केयर' में कहा गया है कि विश्व के 2153 अरबपतियों के पास 4.6 अरब लोगों (विश्व की जनसंख्या का 60 फीसदी) के मुकाबले ज्यादा संपत्ति है. 

इस रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि भारत में 70 फीसदी आबादी के पास जितना कुल धन है, उसका चार गुना धन केवल एक फीसदी भारतीय अमीरों के पास है. एक चौंकाने वाली बात ये भी है कि देश के 63 अरबपतियों के पास देश के बजट से ज्यादा धन है. अगर आंकड़ों की बात करें तो 2018-19 में भारत का बजट 24 लाख 42 हजार 200 करोड़ रुपए था. 

रिपोर्ट में बताया गया है कि लोग अमीर से और अमीर हो रहे हैं. अरबपतियों की संख्या बढ़ी है. अगर 2019 से तुलना करें तो उनकी संपत्ति में कमी भी आई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि एक सीईओ एक सेकंड में 106 रुपए से ज्यादा कमाता है, वहीं एक महिला डमेस्टिक वर्कर को इतना कमाने में काफी समय लगेगा.

Leave a reply