top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << पीएम मोदी आज छात्रों से करेंगे परीक्षा पर चर्चा

पीएम मोदी आज छात्रों से करेंगे परीक्षा पर चर्चा



नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बसुबह 11 बजे तालकटोरा स्टेडियम करेंगे। इसमें छात्र, शिक्षक, अभिभावक भाग लेंगे। इस कार्यक्रम में इस बार खास तौर पर दिव्यांग छात्रों को प्रधानमंत्री से अपने मन की बात कहने और सवाल पूछने का मौका मिलेगा।

आपको बताते जाए कि परीक्षा पर चर्चा का यह तीसरा संस्करण है। इस कार्यक्रम में छात्रों के पास यह सुविधा होती है कि वे अपना सवाल सीधे प्रधानमंत्री को भेज सकते हैं। यह कार्यक्रम इस उद्देश्य से शुरू किया गया है कि छात्र तनाव मुक्त होकर परीक्षा दे पाएं। इस बार प्रधानमंत्री यहां दिव्यांग छात्रों से विशेष तौर पर चर्चा करेंगे और उन्हें यहां लाने और उनके बैठने की विशेष व्यवस्था की गई है।

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बताया कि दिव्यांग छात्रों ने इस कार्यक्रम में विशेष रूप से ज्यादा रुचि ली है। निशंक ने बताया कि दिव्यांग छात्र सीधे प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से जुड़ रहे हैं और ये छात्र प्रधानमंत्री के साथ सीधा संवाद करेंगे। निशंक ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी चाहते हैं कि छात्रों की परीक्षाएं तनावमुक्त हों, ताकि सभी विद्यार्थी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें।

Leave a reply