top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << बच्‍चों की परिवरिश के मामले में दुनिया में इस नंबर पर है भारत

बच्‍चों की परिवरिश के मामले में दुनिया में इस नंबर पर है भारत



नई दिल्ली: बच्चों को अच्छे से पालने से संबंधित एक रिपोर्ट सामने आई है. इस रिपोर्ट के मुताबिक डेनमार्क बच्चों को पालने के लिए दुनिया का सबसे अच्छा देश है. दूसरे नंबर पर स्वीडन और तीसरे नंबर नॉर्वे है. इसके अलावा जो आंकड़े हैं वो हैरान करने वाले हैं. बच्चों को पालने के मामले में आस्ट्रेलिया 9वें और यूके 11वें नंबर पर है. इस कड़ी में यूनाइटेड स्टेट को 18वां स्थान मिला है.

वहीं अगर भारत की बात करे तो उसने बीते साल से कुछ सुधार किया है. बीते साल भारत इस लिस्ट में 65वें स्थान पर था और इस साल वह 59वें स्थान पर है. इस सर्वे का नाम बेस्ट कंट्रीज रिपोर्ट है. जिसे 2016 से हर साल किया जाता है.

यूएस न्यूज एण्ड वर्ल्ड रिपोर्ट और वारटन स्कूल(यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिल्वेनिया) इसका आयोजन करते हैं. इस सर्वे में रैंकिग ह्यूमन राइट, परिवार में खुशनुमा माहौल, जेंडर समानता, इनकम समानता, सुरक्षा, शिक्षा और हेल्थ को ध्यान में रखकर किया जाता है. 

Leave a reply