top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << नया डेथ वारंट जारी होते ही निर्भया के दोषियों की बढ़ी घबराहट

नया डेथ वारंट जारी होते ही निर्भया के दोषियों की बढ़ी घबराहट



Nirbhaya Case में दिल्ली पटियाला हाउस कोर्ट ने नया डेथ वारंट जारी कर दिया है। इसके मुताबिक, चारों दोषियों, विनय शर्मा, मुकेश सिंह, अक्षय कुमार सिंह और पवन गुप्ता को 1 फरवरी को सुबह 6 बजे फांसी दे दी जाएगी। Nirbhaya Case में यह डेथ वारंट जारी होने की सूचना जैसे ही दरिंदों तक पहुंची, उनकी घबराहट बढ़ गई। वे रातभऱ विनय शर्मा तो बेहोश ही हो गया। इसी विनय शर्मा ने दो दिन पहले जेल में फांसी लगाने की कोशिश की थी। तिहाड़ जेल के अधिकारियों के मुताबिक, विनय को बेसुध होने के बाद विनय को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज जारी है। डॉक्टरों के हवाले से बताया गया है कि उसने खाना-पीना छोड़ दिया है, जिसके कारण वह कमजोर हो गया है।

तिहाड़ जेल प्रशासन के मुताबिक, पटियाला हाउस कोर्ट द्वारा जारी डेथ वारंट जेल पहुंच गया है। अब इसकी तामील की कवायद शुरू हो गई है। चारों दोषियों को पहले ही सेल नंबर 3 में शिफ्ट कर दिया गया है। यहां शिफ्ट किए जाने के बाद से उनकी बेचैनी और बढ़ गई है। तिहाड़ जेल की इसी सेल में फांसी देने की सुविधा है।

इस बीच, डेथ वारंट जारी होने के बाद पवन गुप्ता के परिवार ने उससे मुलाकात की। उसकी बहन और मां ने करीब आधा घंटा उससे बात की। जेल अधिकारियों का कहना है कि चारों दोषियों पर लगातार नजर रखी जा रही है और उनसे बीच-बीच में बात भी की जा रही है। नियमित रूप से उनकी सेहत की जांच की जा रही है। जेल के नियमों के अनुसार, फांसी पर लटकाए जाते समय दोषियों को पूरी तरह स्वस्थ्य रहनाा जरूरी है।

तिहाड़ अधिकारियों के मुताबिक, दोषियों ने अब तक की खास चीज की मांग नहीं की है। यदि वे ऐसा करते हैं तो इच्छा पूरी की जाएगी। आमतौर पर ऐसे समय में दोषी धार्मिक किताब या अपने इष्टदेव की तस्वीर की मांग करते हैं।

Leave a reply