कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान को मिली UNSC की बैठक में मात, चीन के अलावा सभी देशों ने नकारा
नई दिल्ली। पाकिस्तान को फिर कश्मीर मसले पर पटकनी खानी पड़ी। अबकी बार उसका दोस्त चीन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में एओबी (एनी अदर बिजनेस) के तहत कश्मीर मसले पर क्लोज डोर बैठक का प्रस्ताव रखा। चीन के अलावा किसी भी देश ने इस समर्थन नहीं किया। इससे पाकिस्तान की एक बार किरकिरी हुई। चीन ने यह प्रस्ताव पाकिस्तान की अपील पर रखा था, इसके लिए 24 दिसंबर, 2019 की तारीख तय की गई थी, लेकिन वह बैठक नहीं हो पाई थी।
मिली जानकारी के अनुसार,चीन ने कश्मीर मामला यूएनएससी की मीटिंग के दौरान उठाया, जिसका स्थायी सदस्यों फ्रांस, अमेरिका, ब्रिटेन और रूस के साथ 10 सदस्यों ने इसका विरोध जताते हुए कहा कि यह मामला यहां उठाने की जरूरत नहीं है। सूत्रों का कहना है कि यूएनएससी के अन्य सभी 14 सदस्यों का मानना है कि यह कोई ऐसा मामला नहीं था, जिसके लिए चर्चा की जरूरत थी।
संयुक्त राष्ट्र में भारतीय दूत सैयद अकबरुद्दीन ने बताया कि हमें खुशी है कि संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के प्रतिनिधियों की ओर से कश्मीर पर लगाए गए बेबुनियाद आरोपों की असलीयत सामने आ गई। पाकिस्तान अपने मंसूबों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कामयाब करने के लिए चीन का इस्तेमाल करता है और पाकिस्तान अपने यहां के हालात को छिपाने के लिए झूठ फैलाता रहता है।