top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << 8 अजूबों में शामिल हुआ भारत का 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी'

8 अजूबों में शामिल हुआ भारत का 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी'



 स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (Statue of Unity) को आठ देशों के आंतरराष्ट्रीय संगठन शंघाई को-ऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन (SCO) ने दुनिया के आठवें अजूबे में शामिल किया है. विदेशमंत्री एस.जयशंकर ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. आपको बता दें कि  SCO के आठ सदस्यों में भारत, पाकिस्तान, चीन, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, तजाकिस्तान, रूस और उज्बेकिस्तान शामिल हैं.

गुजरात (Gujarat) के नर्मदा जिले के केवडिया (kevadia) में स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को SCO के आठ अजूबों में शामिल किया जाना देश के लिए गर्व की बात है. इस प्रतिमा के आठ श्रेष्ठ पर्यटन स्थलों में शामिल होने के बाद यहां ट्यूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा और केवड़िया के लोगों को रोजगार भी मिलेगा. शंघाई को-ऑपरेशन के सदस्य भी देश में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का प्रचार करेंगे.    

विदेशमंत्री एस.जयशंकर ने ट्वीट कर कहा, 'मुझे यह बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि अद्धितीय प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को "SCO के आठ अजूबों" प्रोजेक्ट में शामिल किया गया है. इस  सम्मान से यकीनन ज्यादा पर्यटक यहां आकर्षित होंगे. 

उन्होंने एक और ट्वीट कर कहा, 'शंघाई को-ऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन (SCO) एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है, जिसमें रूस और चीन सहित आठ सदस्य देश शामिल हैं. जिसका मुख्य लक्ष्य हमारे क्षेत्र में आपसी विश्वास और संबंधों को मजबूत करना और शांति, सुरक्षा और स्थिरता को बढ़ावा देना है. 

Leave a reply