आम बजट पर PM मोदी ने जनता से मांगे सुझाव
नई दिल्ली। नए वित्त वर्ष (Financial Year) के लिए संसद में पेश होने वाले केंद्रीय बजट (Union Budget) को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने आम जनता से सुझाव मांगे हैं। इसके लिए उन्होंने लोगों अपने विचार रखने का कहा है। इसके लिए PM मोदी ने Tweet करते हुए कहा 'यूनियन बजट देश के 130 करोड़ लोगों का प्रतिनिधित्व करता है। यह देश के विकास का मार्ग प्रशस्त करता है। मैं आप सभी को आमंत्रित करता हूं कि आने वाले आम बजट के लिए अपने सुझाव और विचार MyGov पर दें।' इस ट्वीट के साथ पीएम मोदी ने वित्त मंत्रालय की ओर से तैयार एक वीडियो को भी शेयर किया है। जिसमें राष्ट्र निर्माण के लिए यूनियन बजट को लेकर सुझाव मांगे गए हैं।
गौरतलब है कि 31 जनवरी 2020 को संसद का बजट सत्र शुरू हो सकता है और मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट 1 फरवरी को पेश हो सकता है। बीते सोमवार को पीएम मोदी ने देश के शीर्ष कारोबारियों के साथ मुलाकात की थी, इस दौरान उन्होंने अर्थव्यवस्था में सुधार के साथ ही विकास दर में बढ़ोतरी को लेकर चर्चा की थी।
अर्थव्यवस्था को गति देना चुनौती
देश की अर्थव्यवस्था में पिछले कुछ वक्त में तेजी से गिरावट आई है। यह वजह से मोदी सरकार लगातार विपक्ष के निशाने पर भी रही है। ऐसे में सरकार चाहेगी कि बजट में इस तरह की छूटें दी जाएं जिससे देश की इकानॉमी में गति आ सके। इसके साथ ही आम जनता की जेब पर कम से कम बोझ पड़े।