top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << 16 देशों के राजपूत आज करेंगे जम्‍मू-कश्‍मीर का दौरा

16 देशों के राजपूत आज करेंगे जम्‍मू-कश्‍मीर का दौरा



नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद यूरोपियन यूनियन के सांसद राज्य का दौरा पहले ही कर चुके हैं। अब 16 देशों के राजदूत भी आज केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर का दौरा करेंगें। इसमें अमेरिकी राजदूत केनेथ आइ जस्टर भी शामिल होंगे। जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद यह पहला मौका होगा जब अन्य देशों के राजदूत हालातों का जायजा लेने के लिए जम्मू कश्मीर जा रहे हैं। वहीं यूरोपियन यूनियन के राजदूत इस दौरे में शामिल नहीं होंगे वह किसी दूसरे दिन राज्य का दौरा करने पहुंचेंगे। अधिकारियों के मुताबिक राजदूत दिल्ली से सुबह सीधे श्रीनगर जाएंगे। वहां सिविल सोसाइटी के सदस्यों और विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों से राज्य के हालात की जानकारी लेने के बाद शाम को जम्मू चले जाएंगे।

शुक्रवार को करेंगे उप राज्यपाल से मुलाकात
16 देशों के राजदूत आज जम्मू कश्मीर का दौरा करेंगे, इसके बाद कल यानि शुक्रवार को सभी राजदूत उप राज्यपाल जीसी मुर्मू से मुलाकात करेंगे। उनकी वहां सिविल सोसाइटी के सदस्यों से भी मुलाकात होगी। इस प्रतिनिधिमंडल में अमेरिका, लैटिन अमेरिकी और अफ्रीकी देशों के राजदूतों के साथ ही साथ दक्षिण कोरिया, बांग्लादेश, वियतनाम, मालदीव के राजदूत भी होंगे।

बताया जा रहा है कि राजदूतों ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्रियों फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती से मिलने देने का भी आग्रह किया है।

इससे पहले, अक्टूबर 2019 में यूरोपीय संघ के कुछ सांसदों का प्रतिनिधिमंडल जम्मू और कश्मीर का दौरा कर चुका है। इस दल ने वहां के हालात को पूरी तरह से सामान्य बताया था । पांच अगस्त, 2019 को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को खत्म करने और उसे दो हिस्सों में बांटने के बाद किसी विदेशी प्रतिनिधिमंडल का वह पहला रहा दौरा था।

Leave a reply