top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << ट्रेड यूनियनों का भारत बंद, दिख रहा असर

ट्रेड यूनियनों का भारत बंद, दिख रहा असर



नई दिल्ली: भारत बंद का असर दिखने लगा है. पश्चिम बंगाल के हावड़ा में प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन रोक दी है. यह 24 घंटे की अखिल भारतीय हड़ताल है जो सुबह से शुरू होगी. रिपोर्ट के मुताबिक भारत बंद में 25 करोड़ से ज्यादा लोगों के भाग लेने की उम्मीद है. भारत बंद के दौरान मजदूर केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे और वेतन वृद्धि पर मजदूर वर्ग की 12-सूत्री आम मांगों को रखेंगे. इसके अलावा न्यूनतम मजदूरी, सामाजिक सुरक्षा, वर्दी, पांच दिवसीय सप्ताह और अन्य मुद्दों को भी रखा जाएगा. 

बंद के दौरान पत्थरबाजी करने और जबरदस्ती दुकानें बंद करवाने के लिए 7 CPI(M) कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है. आपको बता दें कि भारत बंद का सबसे ज्यादा असर पश्चिम बंगाल में देखने को मिल रहा है. कई इलाकों में वाहनों में तोड़फोड़ और सड़कों पर टायर फूंकने की खबरें आ रही हैं. 

मुंबई में भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के कर्मचारियों ने बंद में हिस्सा लिया. 

ट्रेड यूनियनों की हड़ताल पर राहुल गांधी ने कहा कि मोदी-शाह सरकार की जन विरोधी नीतियों, श्रम विरोधी नीतियों ने विनाशकारी बेरोजगारी पैदा कर दी है. 

भारत बंद क्यों?
बैंक यूनियंस बैंक मर्जर का लगातार विरोध कर रहे हैं
केंद्र की आर्थिक और जन विरोधी नीतियों का विरोध
ट्रेड यूनियन प्रस्तावित लेबर लॉ का विरोध कर रही हैं
स्टूडेंट यूनियंस शिक्षण संस्थानों में फीस बढ़ाने के खिलाफ
छात्र संगठन शिक्षा के व्यवसायीकरण के विरोध में हैं
पब्लिक सेक्टर के निजीकरण का विरोध हो रहा है
नागरिकता कानून, NRC और NPR का विरोध

भारत बंद क्यों?
बैंक यूनियंस बैंक मर्जर का लगातार विरोध कर रहे हैं
केंद्र की आर्थिक और जन विरोधी नीतियों का विरोध
ट्रेड यूनियन प्रस्तावित लेबर लॉ का विरोध कर रही हैं
स्टूडेंट यूनियंस शिक्षण संस्थानों में फीस बढ़ाने के खिलाफ
छात्र संगठन शिक्षा के व्यवसायीकरण के विरोध में हैं
पब्लिक सेक्टर के निजीकरण का विरोध हो रहा है
नागरिकता कानून, NRC और NPR का विरोध

भारत बंद का सबसे ज्यादा असर पश्चिम बंगाल में देखने को मिल रहा है. इस दौरान सिलिगुड़ी में स्टेट ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (NBSTC) के ड्राइवर हेलमेट पहनकर बस चलाते दिखे.  

ओडिशा के कुछ जिलों में शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं. इसके अलावा कई जिलों में बैंक बंद हैं. भुवनेश्वर, भदरक में बस और ट्रेन सेवाएं रोक दी गई हैं.

 

Leave a reply