top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << निर्भया केस में आज होगी पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई, जारी हो सकता है डेथ वारंट

निर्भया केस में आज होगी पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई, जारी हो सकता है डेथ वारंट


 

दिल्ली की Patiala House Court में निर्भया केस की अहम सुनवाई मंगलवार को है। जानकारी के मुताबिक, निर्भया के माता-पिता की याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट आज चारों दोषियों के खिलाफ डेथ वारंट जारी कर सकती है। वहीं दोषियों के वकीलों की कोशिश होगी कि वे दया याचिका और अन्य अधिकारों की दलील देते हुए सुनवाई आगे बढ़ा दें। इससे पहले 18 दिसंबर को हुई सुनवाई में Patiala House Court ने चारों दोषियों (अक्षय, मुकेश, विनय और पवन) को अपने सभी कानूनी अधिकार जैसे दया याचिका या क्युरेटिव पीटिशन, इस्तेमाल करने के लिए 1 हफ्ते का समय दिया था। इसके बाद तिहाड़ जेल ने सभी को नोटिस भी जारी किया था।

बता दें, चारों दोषी फांसी से बचने के लिए अपने अधिकारों का उपयोग नहीं कर रहे हैं। केवल विनय शर्मा ने दया याचिका दायर की थी, जिसे उसने वापस ले लिया। चारों चाहते हैं कि जब भी फांसी की सजा का ऐलान की घड़ी करीब आए, वे दया याचिका या क्युरेटिव याचिका दायक कर दें, ताकि कार्रवाई में और समय लग सके। हालांकि पटियाला हाउस कोर्ट में मांग की गई है कि दोषी चाहे अपने अधिकारों का इस्तेमाल करते रहें, लेकिन डेथ वारंट तो जारी किया ही जा सकता है।

वहीं तिहाड़ जेल में चारों को फांसी देने की पूरी तैयारी कर ली गई है। फांसी के फंदे बुलवा लिए गए हैं, वहीं यूपी के जल्लाद को बंदोबस्त भी कर लिया गया है। तिहाड़ का फांसी घर में तैयार कर दिया गया है। यहां एक मंच बनाया गया है, जहां चारों को एक साथ फांसी दी जा सकती है।

Leave a reply